साऊथ वेस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड अपने ब्राह्मण कर्मचारी की मौत के सभी जिम्मेदार होंगे जिम्मेदार, 25 को करेंगे देह त्याग।
एक सरकारी कर्मचारी का दर्द जिसे सुनने के लिए स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के किसी भी जिम्मेदार के पास मुद्दे को सुनने व समझने के लिए न तो समय है और न ही किसी के भी पास मानवता य इंसानियत ही बची है। इस विषय को पूर्व में भी आखिरी सच नें समय समय पर वास्तविकता को प्रसारित व संचारित किया है। अब इस निष्ठावन बुजुर्ग साऊथ वेस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड भी ब्राह्मण कर्मचारी की मौत के लिए सभी जिम्मेदार होंगे जिम्मेदार।
प्रति श्रीमान उपक्षेत्रीय प्रबंधक उपक्षेत्र हसदेव क्षेत्र पत्रांक -213/ दिनांक- 26-09-2022 को सेवा रोक के बाद सेवामुक्त सर्टिफिकेट के साथ मेरा फण्ड निर्गत करने नहीं तो मौत को गले लगाने के संबंध में जानकारी।
सर्वप्रथम आप सभी को रंगों का त्यौहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं तत्पश्चात अति विनम्रता से कहना चाहता हूँ कि तारीख 30-9-2022, 18-10-2022 और 19-10-2022 को तीन पत्र के माध्यम से झिरिया के प्रबंधक द्वारा मेरी सेवा पर रोक लगाने की जानकारी आप सभी को दी थी और मांगी थी कि क्या यह ऐसा कर सकते है?
जवाब अभी तक नहीं मिला, मिलेगा भी नहीं क्योंकि वो पत्र तो आप सब के लिए सिर्फ डस्टबिन का हिस्सा है, जैसे आज तक मेरे सारे पत्र रहे है। इस बीच आपके मैनेजर नें ड्यूटी से भगाने का आरोप पत्र दिए फिर ड्यूटी पर उपस्थित होने के साथ बिना स्वीकृत अवकाश के गैर हाजिर होने न मिलने के आरोप लगा कर कई पत्र दिए और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की धमकी के बाद चार्जशीट देकर जांच कमेटी गठित कर जांच भी करा रहे हैं।
