GA4

पाँच सौ का यह नोट फर्जी है बातानें वाले यूट्यूबर की बात में कितना है दम जानें आखिरी सच पर।

Spread the love

दिल्ली। अगर आपके पास में भी 500 रुपये का नोट है तो आरबीआई की ओर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। अगर आपने भी अपने घर में 500 रुपये के नोट या फिर उसकी गड्डी जमा करके रख रखी हैं तो जान लें।



अगर आपके पास में भी 500 रुपये का नोट है तो आरबीआई की ओर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। केंद्र सरकार ने साल 2016 में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद में नोटों की कई तरह की खबरें देखने को मिली है। इसी बीच अब 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अगर आपने भी अपने घर में 500 रुपये के नोट जमा करके रख रखी हैं तो जान लें अब क्या होगा…


शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।
शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।

मार्केट में 2 तरह के हैं नोट

मार्केट में 2 तरह के 500 रुपये के नोट देखने को मिल रहे हैं और दोनों ही नोटों में मामूली सा अंतर है। इन दोनों में से एक तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस बारे में जानकारी दी है। आइए आपको बताते हैं कि कौन से नोट असली हैं।



वीडियो में क्या कहा गया है?

इस वीडियो में कहा जा रहा है कि एक तरह के नोट नकली हैं। इस वीडियो के बारे में पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसके बाद में इसकी सच्चाई सामने आई है। वीडियो में कहा जा रहा है कि आपको 500 रुपये का कोई भी ऐसा नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर जाती हो या फिर गांधी जी की तस्वीर के बहुत पास हो।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

दोनों तरह के नोट हैं मान्य

इस वीडियो के फैक्ट चेक के में पता चला कि यह वीडियो ही पूरी तरह से फर्जी है। मार्केट में चल रहे दोनों ही तरह के नोट मान्य है। आपके पास कोई भी नोट है तो बिल्कुल भी परेशान न हों। आरबीआई ने कहा है कि दोनों ही तरह के नोट मार्केट में चल रहे हैं।



वायरल मैसेज की सच्चाई का लगाएं पता

अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो बिल्कुल भी परेशान न हो। इस तरह के फर्जी मैसेज को किसी के साथ शेयर न करें। इसके अलावा आप भी किसी भी खबर का फैक्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं।


Share
error: Content is protected !!