GA4

माफिया अतीक अहमद की पत्नी पर 25000 का इनाम घोषित।

Spread the love

प्रयागराज (रमेश श्रीवास्तव)। प्रयागराज के उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी बड़ी खबर। माफिया अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम घोषित। शाइस्ता परवीन पर भी इनाम हुआ घोषित।

आखिरी सच प्रमुख को होली के दिन पितृ शोक, ईश्वर इस दुःख की घड़ी को परिवार को सहनें की शक्ति प्रदान करे।

प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया। शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित। अतीक की पत्नी शाइस्ता इस केस में नामजद आरोपी हैं। शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

शूटर साबिर के साथ सीसीटीवी में दिखने के बाद एक्शन। वारदात में शामिल शूटर साबिर के साथ CCTV दिखी थी। 5 शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित है।


Share
error: Content is protected !!