GA4

आखिरी सच प्रमुख को होली के दिन पितृ शोक, ईश्वर इस दुःख की घड़ी को परिवार को सहनें की शक्ति प्रदान करे।

Spread the love

रायबरेली। आखिरी सच परिवार के प्रमुख को पितृ शोक दिनांक 9 मार्च को हो गया, आपके पिता सन 2020 से एकसीडेंट के कारण बीमाऱ चल रहे थे। आज आखिरी सच परिवार को समाज के सहयोग की आवश्यकता है अब देखना यह होगा कि परिवार को कौन कितना व कैसा सहयोग करता है।

एक गरीब हितैषी समाचार पोर्टल जो सदैव सच के साथ बिना किसी धर्म, जाति य भाषाई विरोध के सदैव सच के साथ खड़ा रहता है उनके साथ व उनके परिवार के साथ आज इस दुःख की घड़ी में कौन- कौन खड़ा है।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

हम आपको बता दे सच के लिए बेबाक पत्रकारिता करनें वाले श्री श्रीवास्तव जी की पत्रकारिता के कारण हाथरस के बोलगढी जैसे अंतर्राष्ट्रीय केस में तीन तथाकथित बलात्कारी आज बाइज्जत बरी हो गये जिन्हे श्री श्रीवास्तव नें अपनी पहली ही रिपोर्ट में घटना के सत्रहवें दिन निर्दोष बताया था।

आपकी पत्रकारिता के हर पहलू बहुत ही जबरदस्त तरीके से तथ्यों व साक्ष्यों के साथ उठाये जाते है। वह चाहे बन्दोइया अमेठी के एससी प्रधान द्वारा आत्मदाह करके 5 निर्षोश ब्राह्माणो को फंसाये जानें का मामला रहा हो य संगीता रजावत के आत्मदाह हेतु उकसाये जानें का मामला रहा हो य फिर विष्णू तिवारी ललितपुर को 20 वर्ष बाद जेल से वापस होनें के बाद आर्थिक सहयोग की बात रही हो हर मुद्दे पर श्री श्रीवास्तव ने बड़ी बेबाकी से सभी पक्षों का अवलोकन किया व सच को समाज के समक्ष रखा।

आप अपना आर्थिक शारीरिक मानसिक सहयोग आज श्री श्रीवास्तव को प्रदान करनें का काम करें, जिससे ये परिवार सदैव समाज की बात पूर्ण दृढ़ता के साथ रख सके।


Share
error: Content is protected !!