आखिरी सच प्रमुख को होली के दिन पितृ शोक, ईश्वर इस दुःख की घड़ी को परिवार को सहनें की शक्ति प्रदान करे।
रायबरेली। आखिरी सच परिवार के प्रमुख को पितृ शोक दिनांक 9 मार्च को हो गया, आपके पिता सन 2020 से एकसीडेंट के कारण बीमाऱ चल रहे थे। आज आखिरी सच परिवार को समाज के सहयोग की आवश्यकता है अब देखना यह होगा कि परिवार को कौन कितना व कैसा सहयोग करता है।
एक गरीब हितैषी समाचार पोर्टल जो सदैव सच के साथ बिना किसी धर्म, जाति य भाषाई विरोध के सदैव सच के साथ खड़ा रहता है उनके साथ व उनके परिवार के साथ आज इस दुःख की घड़ी में कौन- कौन खड़ा है।
