अतीक अहमद के लावारिश हो चुके पांच में से दो कुत्तों की मौत।
प्रयागराज। अतीक अहमद के एक और कुत्ते की शनिवार को मौत हो गई। इस तरह से लावारिश हो चुके पांच में से दो कुत्तों की मौत हो चुकी है लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि बॉडी सिर्फ एक की ही मिली। दूसरे कुत्ते की बॉडी कहां गई इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं रहीं। लोगों का यह भी कहना था कि नगर निगम की टीम ने ही कुत्ते को कहीं दफना दिया है।अतीक के पास पांच कुत्ते थे। इनमें से ब्रोनो नामक कुतिया की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। वहीं शनिवार को टाइगर नामक कुत्ते की मौत हो गई। इसकी सूचना होने के बाद नगर निगम एवं पशुपालन विभाग की टीम के अलावा एनजीओ के लोग भी पहुंचे, लेकिन टाइगर की बॉडी को कुछ लोग पहले ही ले जा चुके थे। उसके बारे में देर शाम तक जानकारी जुटाई जाती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला।
नियमित भोजन पानी के लिए बनाई गई टीम
नगर निगम के दस्ते ने कुत्तों को बाहर निकाला। इसके बाद पूरे परिसर की सफाई कराई गई। तीन शेष कुत्तों को दवाएं देने एवं इंजेक्शन लगाने के बाद फिर से परिसर में छोड़ दिया गया। पशुधन अधिकारी विजय अमृत राज का कहना है कि नियमित सफाई के लिए टीम बनाई गई है। तीन बार खाना एवं पानी देने की भी व्यवस्था कर दी गई है। उनका कहना है कि कितने कुत्तों की मौत हुई है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि एक ही कुत्ते की बॉडी मिली है। दूसरे कुत्ते की मौत की बात कही जा रही है लेकिन उसकी बॉडी नहीं मिली। उनका कहना है कि अन्य तीनों कुत्ते स्वस्थ हैं। हालांकि, खाना नहीं मिलने की वजह से कमजोर हो गए हैं। उनकी तबीयत बिगड़ती है तो इलाज किया जाएगा।
