GA4

पेपर देने जा रहे दो बच्चों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। जिले के दिलीप पुर थाना क्षेत्र के डॉल्फिन स्कूल के पास कोतवाली मांधाता क्षेत्र के रहने वाले दो बच्चों को अज्ञात तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

लोगों की माने तो चालक वाहन काफी तेजी से चला रहा था। वहीं हादसे में कोतवाली मांधाता बाजार के रहने वाले अविरल वैश्य उर्फ शानू पुत्र राजकुमार वैश्य व लखापुर निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र नन्हे सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के बाद वही मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

आनन-फानन में पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों बच्चों को जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया जहां दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है।जिसके बाद स्कूल के अध्यापकों ने घरवालों को हादसे की जानकारी दी जानकारी पाते ही घर के परिजन रोते बिलखते तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे।

जिसके बाद दिलीपपुर थाना पुलिस से ऐसे तेज रफ्तार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज निकाली जा रही है जल्दी ही वाहन और चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share
error: Content is protected !!