GA4

खनन माफिया पर प्रशासन मेहरबान, शिकायत के पांच दिन बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही।

Spread the love

गोण्डा (शिव शरण पाण्डेय)। कोर्ट के कड़े आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया जनपद में खनन माफियाओं का धंधा धड़ल्ले से जारी है, हैरत की बात तो यह है कि शिकायत के बावजूद भी इस पर किसी अधिकारी को नजर नहीं जाती।

आखिरी सच प्रमुख को होली के दिन पितृ शोक, ईश्वर इस दुःख की घड़ी को परिवार को सहनें की शक्ति प्रदान करे।

मामला जनपद गोंडा के कर्नलगंज ब्लॉक अन्तर्गत पूरे अजब ग्राम पंचायत के इंद्रपाल पुरवा में बीते 9 मार्च को जेसीबी मशीन द्वारा खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पत्रकारों की टीम को खनन माफियाओं ने खदेड़ लिया, कहा ज्यादा करोगे तो रंगदारी का मुकदमा लिखवा दूंगा।

इस अभद्रता के कारण पत्रकार ने संबंधित लेखपाल व उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को सूचित करते हुए पूरी बात बताई, शिकायत के ठीक बाद माफिया मशीन लेकर भाग खड़े हुए। उसके बाद रात को खुदाई की गई, सबसे बड़ी बात जिस ड्राईवर द्वारा मशीन संचालित की जा रही थी उसकी उम्र अभी महज सोलह सत्रह वर्ष की रही होगी वह भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के। किन्तु आज तक शासन प्रशासन द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

क्या खनन माफियाओं की दबंगई शासन प्रशासन तक हावी हो गई है?

आख़िर क्या मजबूरी थी जिसके कारण नहीं की गई माफिया पर कार्यवाही, अब देखना यह है कि जनपद के तेज तर्रार जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस पर कोई कार्यवाही की जाती है। अथवा जिले का नाम बार- बार बदनाम करने के लिए दोषियों को बख्श दिया जाता है।


Share
error: Content is protected !!