खनन माफिया पर प्रशासन मेहरबान, शिकायत के पांच दिन बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही।
गोण्डा (शिव शरण पाण्डेय)। कोर्ट के कड़े आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया जनपद में खनन माफियाओं का धंधा धड़ल्ले से जारी है, हैरत की बात तो यह है कि शिकायत के बावजूद भी इस पर किसी अधिकारी को नजर नहीं जाती।
मामला जनपद गोंडा के कर्नलगंज ब्लॉक अन्तर्गत पूरे अजब ग्राम पंचायत के इंद्रपाल पुरवा में बीते 9 मार्च को जेसीबी मशीन द्वारा खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पत्रकारों की टीम को खनन माफियाओं ने खदेड़ लिया, कहा ज्यादा करोगे तो रंगदारी का मुकदमा लिखवा दूंगा।
खनन माफिया पर प्रशासन मेहरबान, शिकायत के पांच दिन बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही।@dmgonda2@gondapolice@myogioffice pic.twitter.com/8nfs2oEnfy
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) March 12, 2023
इस अभद्रता के कारण पत्रकार ने संबंधित लेखपाल व उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को सूचित करते हुए पूरी बात बताई, शिकायत के ठीक बाद माफिया मशीन लेकर भाग खड़े हुए। उसके बाद रात को खुदाई की गई, सबसे बड़ी बात जिस ड्राईवर द्वारा मशीन संचालित की जा रही थी उसकी उम्र अभी महज सोलह सत्रह वर्ष की रही होगी वह भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के। किन्तु आज तक शासन प्रशासन द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
