मान्धाता ब्लॉक कार्यालय में तोड़फोड़, इनवर्टर, बैटरी एवं एलईडी टीवी पर चोरों ने किया हाथ साफ।
प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। जिले के मान्धाता ब्लॉक कार्यालय में तोड़फोड़, इनवर्टर, बैटरी एवं एलईडी टीवी पर चोरों ने किया हाथ साफ। गौरतलब हो कि मान्धाता ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारियों की उदासीनता से ब्लॉक में आए दिन हो रही है चोरियां।
ब्लॉक में कई बार चोरियां होने के बाद भी नींद से नहीं जागे ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी। ब्लॉक परिसर में रात्रि में नहीं रुकते एक भी चौकीदार, जिसके कारण चोर चोरी की घटना को आसानी से दे देते हैं बेखौफ अंजाम।
