बेटी के भागने से नाराज परिजनों ने लड़के के पिता को किया प्रताड़ित, बुजुर्ग को पेड़ से बांधा और उसको पीटा, छूटने के बाद की आत्महत्या, 6 पर केस दर्ज।
मध्यप्रदेश (रमेश श्रीवास्तव)। छतरपुर जिले में तालिबानी सजा देने का एक खौफनाक मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग में पड़ी बेटी के भागने से नाराज परिजनों ने लड़के के पिता को जमकर प्रताड़ित किया। बुजुर्ग को जंजीरों से जकड़कर पेड़ से बांधा और उसको जमकर पीटा। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद जब पीड़ित घर पहुंचा तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने इस पूरे मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चंदला थाना इलाके की बछौन पुलिस चौकी के पंचमपुर गांव का यह पूरा मामला है। गांव के ऊधा अहिरवार का बेटा शंकर अहिरवार राजस्थान में मजदूरी करता है। वहीं पर छतरपुर जिले के ही पीरा गांव निवासी झंडू अहिरवार की बेटी-दामाद भी मजदूरी करते हैं। झंडू की नातिन से शंकर को प्रेम हो गया। एक माह पहले शंकर किशोरी को भगा ले गया।
