कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 1126 व्यस्क पुत्रियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न।
प्रयागराज (रमेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत मण्डल के जनपदों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 1126 व्यस्क पुत्रियों का परेड ग्राउण्ड, माघ मेला क्षेत्र में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें 18 मुस्लिम धर्म के जोड़े भी सम्मिलित हुए।
