GA4

कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 1126 व्यस्क पुत्रियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न।

Spread the love

प्रयागराज (रमेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत मण्डल के जनपदों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की 1126 व्यस्क पुत्रियों का परेड ग्राउण्ड, माघ मेला क्षेत्र में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें 18 मुस्लिम धर्म के जोड़े भी सम्मिलित हुए।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

मा0 कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय, उ0प्र0 श्री अनिल राजभर, मा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग श्री मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों ने सभी वर-वधू को अपना आर्शीवाद प्रदान किया तथा उनको नए जीवन में प्रवेश की शुभकामना दी।



मा0 कैबिनेट मंत्री जी ने 11 जोड़ों को अपने कर-कमलों से 75 हजार रूपये अनुदान राशि का डेमो चेक तथा विवाह प्रमाणपत्र का प्रदान किया। इसके पूर्व मा0 कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर एवं मा0 राज्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी(मन्नू कोरी) व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों ने सभी जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान करते हुए नए जीवन की शुभकामना दी।


Share
error: Content is protected !!