पांच साल की अबोध के साथ विच्छिप्त नें किया बलात्कार, पुलिस नें किया गिरफ्तार।
उत्तराखंड। पांच साल की एक मासूम बच्ची के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। दरिंदगी की इस घटना के बाद लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मासूम का मेडिकल परीक्षण कराया है।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।