GA4

मिर्जापुर की पड़री पुलिस नें किया कारनामा नामजद शिकायत को बदलकर किया गुमशुदगी में दर्ज आखिर क्यों?

Spread the love

मिर्ज़ापुर। पति परिवार की खुशहाली के लिए करता रहा मुंबई मे मजदूरी पत्नी सोनी उपाध्याय जो तीन बच्चों की मां थी प्रेमी संग हुई फरार पत्नी नें फरार होनें के तीसरे दिन पति को फोन किया कि वह मुम्बई आ रही है लेकिन मुंबई न पहुंचनें पर पति नें खोजबीन किया लेकिन पत्नी हुई लपता फोन जा रहे बंद, हास्यास्पद यह रहा कि थाना पड़री जनपद मिर्जापुर नें नामजद शिकायत को बदलकर लिखा गुमशुदगी की रिपोर्ट।



हम आपको बताते चले कि थाना पड़री अंतर्गत आनें वाले गाँव लखनीपुर के रंजीत उपाध्याय जो कि मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन पत्नी अपनी पड़ोसी लड़की फुला देवी पुत्री पप्पू अनुसूचित के नियोजित षड्यंत्र के चलते उसके रिश्ते मे लगने वाले बहनोई जो कि शेष का पुरा बेलवन मिर्ज़ापुर
का था से फोन पर बातचीत करते- करते प्रेम पाश मे फंस गयी जिसे चौधरी पुत्र पुनवासी दिनांक 5 मार्च की रात्री में लेकर फरार हो गया।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

जबकि सोनी देवी घर से अपने तीन बच्चों के साथ फरार हुई तो घर का जेवर, 50000 नगद, मोबाइल लेकर फरार हो गयी जबकि सोनी देवी नें 7 तारीख को शाम 4 बजे के बाद पति को फोन किया व बताया कि मै मुंबई थाने स्टेशन पर आकर रिसीव कर लेना जिसके बाद से मोबाइल स्विच आफ कर लिया गया। जिसके बाद से रंजीत उपाध्याय लगातार परेशान है। लेकिन कही से भी कोई भी सुराग उपाध्याय जी को अपनी पत्नी य तीन बच्चों का नही मिल रहा है।



जिसके बाद रंजीत उपाध्याय नें दिनाक 12 मार्च को मुंबई से घर वापस आये व स्थानीय थाने में नामजद लिखित शिकायत करनें के बाद, थाने द्वारा उपाध्याय को फोन द्वारा बुलाकर नामजद शिकायत को गुमशुदगी मे पंजीकृत करके अपने दायित्व से इतिश्री कर ली गयी।



वहीं आखिरी सच टीम को गाँव के लोगों से यह जानकारी मिली है कि उक्त चौधरी पुत्र पुनवासी के बारे में विस्तृत जानकारी फूला पुत्री पप्पू को बेहतर है, वही चौधरी उक्त उपाध्याय परिवार को सोनी व उनके तीन बच्चो के साथ मुंबई लेकर गया है, जिसके क्रम मे यदि महांनगरी एक्सप्रेस व मिर्जापुर से मुंबई आने वाली हर ट्रेन के मिर्जापुर व मुंबई ठाने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाए घर इस केस का सच स्वत: निकलकर सामने आ जायेगा। लेकिन मिर्जापुर की पड़री पुलिस नामजद शिकायत को गुमसुदगी बनाकर दायित्वों की इतिश्री में व्यस्त है।


Share
error: Content is protected !!