मिर्जापुर की पड़री पुलिस नें किया कारनामा नामजद शिकायत को बदलकर किया गुमशुदगी में दर्ज आखिर क्यों?
मिर्ज़ापुर। पति परिवार की खुशहाली के लिए करता रहा मुंबई मे मजदूरी पत्नी सोनी उपाध्याय जो तीन बच्चों की मां थी प्रेमी संग हुई फरार पत्नी नें फरार होनें के तीसरे दिन पति को फोन किया कि वह मुम्बई आ रही है लेकिन मुंबई न पहुंचनें पर पति नें खोजबीन किया लेकिन पत्नी हुई लपता फोन जा रहे बंद, हास्यास्पद यह रहा कि थाना पड़री जनपद मिर्जापुर नें नामजद शिकायत को बदलकर लिखा गुमशुदगी की रिपोर्ट।
हम आपको बताते चले कि थाना पड़री अंतर्गत आनें वाले गाँव लखनीपुर के रंजीत उपाध्याय जो कि मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन पत्नी अपनी पड़ोसी लड़की फुला देवी पुत्री पप्पू अनुसूचित के नियोजित षड्यंत्र के चलते उसके रिश्ते मे लगने वाले बहनोई जो कि शेष का पुरा बेलवन मिर्ज़ापुर
का था से फोन पर बातचीत करते- करते प्रेम पाश मे फंस गयी जिसे चौधरी पुत्र पुनवासी दिनांक 5 मार्च की रात्री में लेकर फरार हो गया।
