GA4

भाजपा के विशेष मित्र मुस्लिमों को बीजेपी के करीब लाएंगे “मोदी मित्र”

Spread the love

रमेश श्रीवास्तव। देश की सत्ता में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार काबिज होने के लिए हरसंभव कोशिश तेज कर दी है। बीजेपी की नजर विपक्ष के मजबूत मुस्लिम वोटबैंक पर है, जिसमें सेंधमारी के लिए खास प्लान बनाया है।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्रों में मुसलमानों को मोदी मित्र बनाने का अभियान बीजेपी शुरू करने जा रही है। ईद के बाद बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा इस अभियान का आगाज करेगा।

इसके लिए पार्टी ने मुस्लिम इलाके और सीटों की पहचान कर ली है, जहां मोदी मित्र बनाने हैं। ऐसे में देखना है कि मोदी मित्र के बहाने बीजेपी क्या 2024 में मुस्लिमों के बीच अपनी पैठ बना पाएगी?


Share
error: Content is protected !!