चौकीदार बना थाने का ड्राईवर 7 लोगों को किया दुर्घटनाएग्रस्त, एक गाडी भी हुई छतीग्रस्त।
सुल्तानपुर। पुलिस की सरकारी जीप ने आधा दर्जन राहगीरों को रौंदा। लंभुआ बाजार के मुख्य चौराहे का मामला। लंभुआ कोतवाली की सरकारी जीप से प्राइवेट ड्राइवर की करतूत। बाजार वासियो की माने तो नशे में धुत था ड्राइवर। घायलों को इलाज के लिए लाया जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ।
बिग ब्रेकिंग-
पुलिस की सरकारी जीप ने आधा दर्जन राहगीरों को रौंदा। लंभुआ बाजार के मुख्य चौराहे का मामला। लंभुआ कोतवाली की सरकारी जीप से प्राइवेट ड्राइवर की करतूत। बाजार वासियो की माने तो नशे में धुत था ड्राइवर। घायलों को इलाज के लिए लाया जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ। pic.twitter.com/rhFjI0PP6Q— रमा शंकर तिवारी (@RamaShankar_IND) March 16, 2023
जिसपर सुल्तानपुर पुलिए का बहुत ही गोल मोल जवाब आया है जिसमें सुल्तानपुर पुलिए एक ट्वीटर हैंडल से जो जवाब आया है वाकई पुलिस विभाग के गोल मोल जवाब देनें की कला वाकई बेमिसाल है।
घायलो का उपचार अस्पताल में चल रहा है । मौके पर पुलिस बल मौजूद है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
— SULTANPUR POLICE (@sultanpurpolice) March 16, 2023