GA4

चौकीदार बना थाने का ड्राईवर 7 लोगों को किया दुर्घटनाएग्रस्त, एक गाडी भी हुई छतीग्रस्त।

Spread the love

सुल्तानपुर। पुलिस की सरकारी जीप ने आधा दर्जन राहगीरों को रौंदा। लंभुआ बाजार के मुख्य चौराहे का मामला। लंभुआ कोतवाली की सरकारी जीप से प्राइवेट ड्राइवर की करतूत। बाजार वासियो की माने तो नशे में धुत था ड्राइवर। घायलों को इलाज के लिए लाया जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ।

जिसपर सुल्तानपुर पुलिए का बहुत ही गोल मोल जवाब आया है जिसमें सुल्तानपुर पुलिए एक ट्वीटर हैंडल से जो जवाब आया है वाकई पुलिस विभाग के गोल मोल जवाब देनें की कला वाकई बेमिसाल है।

शायद आप भी उपरोक्त वर्णित पुलिस विभाग की इस ट्वीट को देखकर विभाग के भाषाई वीरों के भाषा को पढ़कर उनकी योग्यता का लोहा मानने में पीछे नही रहेंगे। वहीं एक ओर जहां लम्भुआ थानाध्यक्ष का फोन उठ नही रहा है, वहीं क्षेत्राधिकारी को गाड़ी चालक चौकीदार का नाम व उसके गाँव का नाम नही पता है।



हम आपको बताते चले कि जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय उक्त गाडी को एक चौकीदार चला रहा था। तो क्या चौकीदारों के द्वारा चलाई जा रही हर व्यवस्था का यही हश्र होगा।

पुलिस जीप से घायल इस दुर्घटना में घायल लोगों के नाम इस प्रकार हैं।

घायल तौफीक (60), साबिरा बेगम (58) सितारा (32) पत्नी आलम निवासी खुदौली थाना लम्भुआ, कुमकुम (28)पत्नी संदीप गौतम, नितेश (1) नितिन (4) निवासी गांंधी नगर वार्ड नगरपंचायत लम्भुआ, मुस्कान (15) पुत्री राम सिगार पिपरी पट्टी अलीपुर अखंड नगर, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया


Share
error: Content is protected !!