प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। गृहस्थ संत पंडित हरि प्रसाद शुक्ल की स्मृति मे होगी श्रद्धांजलि सभा। प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम मे गत वर्षो की भांति परम्परागत होली उत्सव का आयोजन 19 मार्च को होगा। फूलो की प्राकृतिक होली खेली जायेगी साथ ही कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा।
धाम के संस्थापक कोषाध्यक्ष गृहस्थ संत पंडित हरि प्रसाद शुक्ल की स्मृति मे श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन होगा।
भयहरण नाथ धाम के महासचिव समाज शेखर ने बताया की 19 मार्च को दोपहर 12 बजे से होली उत्सव मे आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता साहित्य भूषण व हरिबंश राय बच्चन सम्मान प्राप्त जन कवि जय प्रकाश शर्मा “प्रकाश” करेंगे।
संचालन प्रख्यात लोक कवि अशोक बेशर्म करेंगे। आमन्त्रित कवियो मे लोक प्रिय हास्य कवि बिहारी लाल अम्बर, नजर इलाहाबादी, रेनू मिश्रा, संतोष शुक्ल “समर्थ”, जीतेन्द्र मिश्र “जलज”, महक जौनपुरी, उमेश श्रीवास्तव, वंदना शुकला, शिवम भगवती, आभा मिश्रा तथा गीतकार अजय प्रेमी आदि प्रतिभाग करके अपनी बेहतरीन रचनाये प्रस्तुत करेंगे। वहीं लोक गायिका मोहनी श्रीवास्तव के गीत होली को जीवंत करेंगे।
संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने बताया भयहरण नाथ धाम धाम के पुनर्जागरण मे नीव के पत्थर रहे संस्थापक कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय के संस्थापक प्रबंधक रहे पंडित हरि प्रसाद शुक्ल की स्मृति मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। जिसमे पुण्यात्मा को श्रद्धांजालि दी जायेगी और उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा भी होगी।
उन्होने कहा की उक्त आयोजन की सुव्यवस्था मे अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष लाल जी सिंह उपाध्यक्ष कार्यक्रम उमाकांत पांडेय, सचिव कार्यक्रम आलोक बैरागी व उपसचिव कार्यक्रम राम कृष्ण अग्रहरी सहित स्वच्छता प्रभारी नीरज मिश्र व कार्यालय प्रभारी अंकित पांडेय को जिम्मेदारी दी गई है।