प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। जिले मे तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की हजारों बीघे की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। इस बेमौसम की बारिस ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। जहाँ एक तरफ गेहूं एवं सरसों की फसल बर्बाद हो गई है वहीं दूसरी तरफ आम के बौर भी नष्ट हो गए हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा पहले से ही तेज बारिश के साथ पत्थर गिरने की सूचना दे चुका है।
किन्तु फिर भी प्रतापगढ़ में ओलावृष्टि की वजह से जबरदस्त नुकसान हुआ है। एक तरफ बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से जनता त्राहिमाम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुदरत के इस विनाश लीला ने किसानों की कमर तोड़ दी है। प्रतापगढ़ के ओरीपुर नौगीर गाँव मे हुई ओलावृष्टि ने लगभग 60 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। बर्फ की एक सफेद चादर बन गई है। इस गाँव के बुजुर्गो का भी कहना है की ऐसी बर्फबारी हमने पहले कभी नहीं देखी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कई जगह तेज हवाओं से पेड़ जड़ से उखड़ गये तो कई जगह बिजली के खम्भे भी झुक गए या टूटकर गिर गए हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले के जिलाधिकारीयों को पत्र लिख कर ओलावृष्ट से हुए नुकसान की जानकारी मांगी है। अब देखना यह है की सरकार कितनी ईमानदारी से किसानों एवं गरीबों की मदद के लिए आगे आती है।