GA4

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ चल रही पहले चरण की बैठक, कर्मचारी नेताओं के साथ वार्ता हुई विफल, हड़ताल रहेगी जारी- शैलेन्द्र दुबे

Spread the love

उत्तर प्रदेश (रमेश श्रीवास्तव)। बिजली कर्मियों एवं मंत्री की वार्ता बिफल, हड़ताल रहेगी जारी। ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के साथ चल रही पहले चरण की बैठक हुई सम्पन्न बिजली कर्मचारी के नेताओं के साथ वार्ता हुई विफल बिजली हड़ताल को लेकर बैठक हुई बैठक संयोजक शैलेंद्र दुबे का बयान बैठक में कोई भी निष्कर्ष नही निकला।



अभी दूसरे चरण की बैठक होगी,72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल जारी रहेगी बोले शैलेंद्र दुबे गिरफ्तार हो जाऊंगा तब भी धरना जारी रहेगा, संघर्ष लंबा चलेगा डबल इन्जन की सरकार फेल शहर गांव और देहात में लोग बिजली के बिना हुए त्रस्त सरकार अब तो केरोसिन की व्यवस्था नहीं रखी है कि कम से कम गांव वाले अपने घर में अंधेरा ही मिटा ले।

व्यापारी, कारखाने, आम जनमानस, यह तक पानी पीने के लिए भी लोगो हालत बहुत ही खस्ता खासकर गांव देहात में ज्यादा परेशानियां देखी जा रही है।



मैं मानता हूं कि हक की लड़ाई लड़ना चाहिए लेकिन इस तरह से नहीं सरकार को भी संविदा कर्मियो को बंधुआ मजदूर न बनाया जाए उन्हें भी समय समय पर उनका हक उन्हें चाहिए ही चाहिए सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है कि प्रदेश का आम जनमानस किस तरह से त्रस्त हो चुका है।


Share
error: Content is protected !!