ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ चल रही पहले चरण की बैठक, कर्मचारी नेताओं के साथ वार्ता हुई विफल, हड़ताल रहेगी जारी- शैलेन्द्र दुबे
उत्तर प्रदेश (रमेश श्रीवास्तव)। बिजली कर्मियों एवं मंत्री की वार्ता बिफल, हड़ताल रहेगी जारी। ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के साथ चल रही पहले चरण की बैठक हुई सम्पन्न बिजली कर्मचारी के नेताओं के साथ वार्ता हुई विफल बिजली हड़ताल को लेकर बैठक हुई बैठक संयोजक शैलेंद्र दुबे का बयान बैठक में कोई भी निष्कर्ष नही निकला।
अभी दूसरे चरण की बैठक होगी,72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल जारी रहेगी बोले शैलेंद्र दुबे गिरफ्तार हो जाऊंगा तब भी धरना जारी रहेगा, संघर्ष लंबा चलेगा डबल इन्जन की सरकार फेल शहर गांव और देहात में लोग बिजली के बिना हुए त्रस्त सरकार अब तो केरोसिन की व्यवस्था नहीं रखी है कि कम से कम गांव वाले अपने घर में अंधेरा ही मिटा ले।
The meeting of the first phase on the Ministry of Energy Ake Sharma, the talks with staff leaders will continue to strike – Shailendra Dubey pic.twitter.com/JrDMiFaMal
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) March 19, 2023