GA4

चित्रकूट प्रशासन और खनन माफियाओं की कारस्तानी ने ली एक और जान- अनिल देवरवा की रिपोर्ट

Spread the love

बांदा जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था की वजह से चित्रकूट ने खोया अपना लाल

खनन बांदा के खनन माफियाओं के द्वारा किया गया अवैध खनन और घटना घटित हुई।

चित्रकूट/ राजपुर। तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गडौली में आज सुबह लगभग 9 अपने दोस्तों के साथ नदी नहाने गए सचिन पुत्र कुबेर उम्र लगभग 17 वर्ष की नदी की गहरी जलधारा में डूब कर दुखद मृत्यु हो गई, यह खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और ग्रामीण सैकड़ो की तादाद में नदी किनारे एकत्रित हो गए और गांव के कुछ मछुआरों के द्वारा नदी में चलांग लगाकर सचिन को बाहर निकल गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सचिन की दुखद मृत्यु हो चुकी थी।



सूचना सुनते ही एडीएम चित्रकूट कुमार बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह गौतम, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय, प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर भास्कर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सरधुवा प्रवीण सिंह, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी राम सिंह मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और दुखद परिवार जन को ढाढस बंधाया।

आपको बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर की जिला बांदा के खनन माफियाओं के द्वारा चित्रकूट में खानन किया जा रहा है और जलधारा के बीच में भारी भरकम मशीनों से रात के अंधेरे का व लोकेशन गैंग का फायदा उठाकर अनवरत खनन किया जा रहा है जिससे जल धारा बहुत गहरी हो गई है।

इस बात की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद के निर्देशन में उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, तहसीलदार संजय अग्रहरी, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह गौतम, लेखपाल लाल बहादुर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में मुआयना किया और बीच जलधारा में खाना पाया गया इस बात की लिखित सूचना उप जिलाधिकारी बबेरू व जिलाधिकारी बांदा को पहुंचाई गई।

नहीं चेता बांदा जिला प्रशासन

बांदा जिला प्रशासन अगर समय पर चेत जाता तो हमारा लाल सचिन आज हम सबके बीच जीवित होता। उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा की दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा और दुख की घटना में हम सब आपके साथ हैं शासन प्रशासन के द्वारा जो भी सरकारी सुविधाएं हैं इस परिवार को अभिलंब मुहैया कराई जाएगी।

उपजिलाधिकारी चित्रकूट प्रमोद कुमार झा के समझाने पर ग्रामीणों ने उठने दिया शव

उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा के समझाने पर एकत्रित सैकड़ो ग्रामीणों ने शव को उठने दिया और मौजूद पुलिस बल शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस चित्रकूट भेज दिया।



सदर विधायक अनिल प्रधान ने शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का दिया आश्वासन

जैसे ही यह दुखद घटना सदर विधायक अनिल प्रधान तक पहुंची तो अनिल प्रधान मौके पर पहुंचे परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और मृतक सचिन के माता-पिता को सरकार के द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया यह घटना की पूर्णवृत्ति ना हो इसके लिए जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई के लिए कहा।


Share
error: Content is protected !!