GA4

सर्वजीत तिवारी हत्याकांड हत्या के प्रमुख नियोजक पर क्यों मेहरबान? बरसाठी पुलिस।

Spread the love

जौनपुर/ प्रयागराज। सर्वजीत तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट उनकी बेटी ने माननीय योगी जी से लगाई गुहार। सर्वजीत तिवारी के परिवार का कहना है कि जिस व्यक्ति के बयान पर चार अपराधियों को पकड़ा गया उसे ही अंत में छोड़ दिया गया जिसकी निष्पक्ष जांच हो और इसमें जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही हो।



बता दे कि 22 फरवरी की रात सर्वजीत तिवारी की हत्या कर जनपद जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के बारी गांव पुरेसवा मे शव फेक दिया गया था। जबकि जंघई क्षेत्र वालो को जानकारी मिली तो सभी लोग पहुंचे।
बरसठी पुलिस ने पहले ही दिन सर्वजीत के बहुत ही करीबी सुनील हरिजन को पूछ ताछ कर बैठा लिया। उसके कहने पर अन्य अपराधियों को पकड़ा गया फिर सुनील के उपर क्यों मेहरबान हुईं बरसठी पुलिस
परिवार वालो का आरोप है कि इस घटना का मास्टर माइंड सुनील हरिजन है।

सर्वजीत तिवारी के परिवार का आरोप है कि इसमें किसी के दबाव में कुछ अपराधियों को बचाया जा रहा है। जिसके लिए सर्वजीत की लड़की माननीय योगी आदित्यनाथ ज़ी से इस मामले का स्पष्ट जांच करवाकर दोषियों को कठोर से कठोर कार्यवाही करवाने की मांग की है। बिटिया नें अपना एक वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया है।



परिवार वालो को भय है कि जिस प्रकार से सर्वजीत तिवारी की हत्या हुईं उसी प्रकार हम लोगो की भी हत्या हो सकती है। शासन प्रशासन से समस्त ब्राह्मण समाज का कहना है कि जिम्मेदार निष्पक्ष जाँच करवाएं ताकि इस बिटिया व परिवार को न्याय मिल सके।


Share
error: Content is protected !!