सर्वजीत तिवारी हत्याकांड हत्या के प्रमुख नियोजक पर क्यों मेहरबान? बरसाठी पुलिस।
जौनपुर/ प्रयागराज। सर्वजीत तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट उनकी बेटी ने माननीय योगी जी से लगाई गुहार। सर्वजीत तिवारी के परिवार का कहना है कि जिस व्यक्ति के बयान पर चार अपराधियों को पकड़ा गया उसे ही अंत में छोड़ दिया गया जिसकी निष्पक्ष जांच हो और इसमें जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही हो।
बता दे कि 22 फरवरी की रात सर्वजीत तिवारी की हत्या कर जनपद जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के बारी गांव पुरेसवा मे शव फेक दिया गया था। जबकि जंघई क्षेत्र वालो को जानकारी मिली तो सभी लोग पहुंचे।
बरसठी पुलिस ने पहले ही दिन सर्वजीत के बहुत ही करीबी सुनील हरिजन को पूछ ताछ कर बैठा लिया। उसके कहने पर अन्य अपराधियों को पकड़ा गया फिर सुनील के उपर क्यों मेहरबान हुईं बरसठी पुलिस
परिवार वालो का आरोप है कि इस घटना का मास्टर माइंड सुनील हरिजन है।
Sarvjit Tiwari murder case Why mercy on the main planner of the murder? Barsathi Police.@jaunpurpolice@IgRangeVaranasi@adgzonevaranasi pic.twitter.com/gozJuUppqM
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) March 20, 2023