सुनीश मिश्रा की व्याथा क्या गोण्डा प्रशासन य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लेंगे संज्ञान।
गोण्डा। अपराधी अतुल पांडे ग्राम बैरीपूर रामनाथ प्रधान प्रतिनिधि, लेकिन ये अपराधी ज्यादा है प्रतिनिधि कम है, जनसंवाद मंच की शिकायत पर उक्त ग्रामसभा का खाता तक सीज हो गया अभी भी सीज है, इस व्यक्ती की एक खासियत और भी है ये कहता है मैं पैसे से कुछ भी खरीद सकता हूं।
मैं भी तब यकीन किया की जब ये मुझे जान से मारने के लिए जानलेवा हमला किया और मैं बाल बाल बचा हालाकि शिर फट गया था इस बात की शिकायत SP, DM महोदय से किया एक्शन तो दूर साहब लोगों ने मेरा फोन उठाना तक बंद कर दिया….और ये व्यक्ती लगातार घेराबंदी करके गाली गलौज कर्ता है जान से मारने की धमकी देता है..
सामाजिक कार्यकर्ता हूं सहाब मानता हूं लेकिन इज़्ज़त तो है……और हाँ इंसाफ नहीं मिला यदि तो इस व्यक्ति के नाम पर आत्मदाह जरूर करूंगा..अब मेरे कुछ मित्र कहेंगे ये बुजदिली है तो सहाब बुजदिली ही समझो..गरीब हूं ना गरीब तो बुजदिली की निशानी है इस सरकार में..की आज तक ख़बर के बाद भी नहीं अपराधी की नहीं हुई गिरफ्तारी देवी पाटन मंडल गोंडा की पुलिस मूकदर्शक की भाँति तमाशा देखकर अप्रिय घटना का कर रहे स्वागत अपराधी घूम रहे बेखौफ..!
श्रीमान पुलिस अधिछक गोंडा महोदय ध्यानाकर्षण
DM गोंडा, CM Yogi Adityanath, Dig Devipatan Range, SP Gonda, जय क्रांति सेवा मिशन, Vinay Kumar Srivastava, आखिरी सच सुनील त्रिपाठी, Ashok Kumar Pathak, Gyan Mishra Gonda, Pk Dwivedi, भारतीय जन मानस पार्टी, Binish Mishra, Hamid Ali, Gauri Shankar Chaturvedi, सुरेन्द्र मिश्र सूर्य व सुनील तिवारी।