GA4

अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज सड़क से लाएगी उत्तर प्रदेश, इस आपरेशन का दायित्व अभिषेक भारती।

Spread the love

प्रयागराज (रमेश श्रीवास्तव)। सड़क मार्ग से अतीक को लाएगी पुलिस प्रयागराज। 45 सदस्यीय टीम माफिया अतीक को ला रही यूपी 1 IPS, 3DSP के साथ 40 पुलिस कांस्टेबल मौजूद 6 गाड़ियों का काफिला अतीक को यूपी लाएगा 27, 28 मार्च की रात में प्रयागराज लेकर पहुंचेगी पुलिस।



माफिया अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज लाया जा रहा है।माफिया अतीक को प्रयागराज लाने की जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक भारती को मिली है। आईपीएस अभिषेक भारती के नेतृत्व में 45 सदस्यीय पुलिस टीम गुजरात पहुंच गई है। अभिषेक भारती के साथ एक अन्य आईपीएस और तीन डीएसपी की कोर टीम को इस टास्क को पूरा करने की जिम्मेदारी मिली है।

अभिषेक भारती की गिनती प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है। मौजूदा समय में वह प्रयागराज कमिश्नरेट में गंगानगर के डीसीपी हैं। साबरमती जेल में अतीक को लाए जाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। देर शाम तक अतीक को साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए पुलिस रवाना हो जाएगी। इस दौरान पुलिस के सुरक्षा घेरे में दो ब्रज वाहन के अलावा तीन फोर व्हीलर और एक एंबुलेंस भी रहेगी।

अभिषेक भारती 2018 बैच के आईपीएस अफसर हैं। गंगानगर डीसीपी रहते हुए उन्होंने कई खूंखार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। गाजीपुर रहते हुए नशे के काले कारोबार के खुलासे में उन्होंने कई सख्त कार्रवाई की थी। गाजीपुर ग्रामीण एसपी रहते हुए अभिषेक भारतीय के नेतृत्व में अंतराज्यीय हेरोइन तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य अंकित राय उर्फ प्रवीण राय के द्वारा अवैध तरीके से हासिल की गई 80 लाख की अचल सम्पत्ति 10 बिसवा 15 धूर जमीन प्रशासन ने कुर्की की थी।



इससे पूरे इलाके के अपराधियों में हड़कम्प मच गया था। इसी तरह गैंगेस्टर उपेंद्र राय के खिलाफ विभिन्न जनपदों में अलग-अलग धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज थे, उसके खिलाफ कुर्क की कार्रवाई पुलिस ने की थी। उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस की ओर से की जा रही जांच में अभिषेक भारती और उनकी पूरी टीम अहम भूमिका में है।

बताया जाता है कि अभिषेक भारती सनसनीखेज वारदातों को सुलझाने के लिए जाने जाते हैं। उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े ऐसे अपराधी जिनका ठिकाना प्रयागराज है, उनकी अपराधिक कुंडली बनाने का काम भी अभिषेक भारती कर रहे हैं।


Share
error: Content is protected !!