मनकापुर/ गोंडा। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गोंडा पुलिस के साथ मनकापुर के बैरीपुर रामनाथ गांव में दबिश दी। यहां महिला शिक्षक संग दुष्कर्म के आरोपी कथित वैज्ञानिक की तलाश में शनिवार को पहुंची थी। पुलिस टीम ने आरोपी वैज्ञानिक को गिरफ्तार कर लिया है।
उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया। जहां से ट्रांजिट रिमांड के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी को साथ लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई।
कोतवाल मनकापुर चितवन कुमार ने बताया कि खोड़ारे थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाने में 4 मार्च 2023 को कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के बैरीपुर रामनाथ गांव निवासी डॉ. सूर्य प्रकाश तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसमें कहा कि छत्तीसगढ़ के खरसिया क्षेत्र के एक कॉलेज में पीड़िता शिक्षक है। वहां पर किराये के एक मकान में रहती है। महिला शिक्षक के मुताबिक उसके पिता सूर्य प्रकाश (तथाकथित वैज्ञानिक) के यहां रिश्ता लेकर गए थे।
पिता जी की मृत्यु के बाद मुझे गुमराह करके मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध दिनांक 23 जनवरी से 10 फ़रवरी तक बनाये व बाद में अपने को ब्लड कैसर का इलाज करवा रहा हूँ कहकर शादी से टरकाने का प्रयास किया।