GA4

#AntiBrahmin_MPGovt ट्रेंड का हिसा बनिए और समाज विरोधियों को जवाब दीजिये।

Spread the love

मुद्दा। आइये इस ट्रेंड का हिसा बनिए और समाज विरोधियों को जवाब दीजिये #AntiBrahmin_MPGovt यह बात आखिरी सच नही बल्कि माइक्रोब्लॉगिंग वेब साइट ट्वीटर पर संचालित हैंडल VishnuPathak.

(@SawarnActivist) नामक हैंडल से आई है। जिसका और अवलोकन करनें पर आखिरी सच टीम को उक्त हैंडल के मुद्दे जमीन को आत्मसात करते हैं।



शिवराज चौहान को ब्राह्मण अपमान की कोई चिंता नहीं है उन्हें अपनी सत्ता की चिंता है।

जब उनको ब्राह्मणों की चिंता नहीं है तो फिर ब्राह्मणों को भी BJP की चिंता छोड़ देनी चाहिए।

जबकि आखिरी सच टीम ने वास्तविक पड़ताल को निकालनें पर यह पाया कि उक्त हैंडल के मुद्दे यथार्थ को उकारते हुए रहते हैं, लेकिन सजातीय व मुद्दे से प्रत्यक्ष य परोक्ष में दीर्घकाल तक हानि भुगतनें वाले इस तरफ न तो ध्यान देते हैं और न ही सहयोग करते हैं।


Share
error: Content is protected !!