GA4

ज़िला अध्यक्ष सवर्ण आर्मी जौनपुर की व्यवस्था को सूचारु करवानें का जिम्मेदारों को अल्टीमेटम, सुधार करो य जानवरों भी हम दो दिन बाद करेंगे आजाद।

Spread the love

जौनपुर। जनपद के विकास खंड मुगरा बादशाहपुर के ग्रामसभा सेमरी में बने अस्थाई गऊ शाला में आए दिन चारा पानी के अभाव के कारण वहा रह रही गायों की जान जाती रहती तो, जिसकी शिकायत कई बार खंड विकास अधिकारी सेक्रेटरी महोदया और ग्राम प्रधान से निवेदन किया गया की या तो इस गौशाले में व्यवस्था करवाए या वहा रह रहे गायों को छोड़ दिया जाए।



परंतु आज तक इसमें कोइ सुधार नहीं हो पाया जबकि ग्रामसभा सेमरी में लगे जन चौपाल में लिखित प्रार्थना पत्र देकर निवेदन किया गया था, परंतु स्थिति जस की तस बनी हुईं है चारा पानी के अभाव में आए दिन वहा की गायों की जान चली जाती है।

उस जन चौपाल में ग्रामप्रधान, सैक्रेटरी, ado व बड़ो के साथ मुगरा बादशाहपुर के ब्लॉक प्रमुख भी उपस्थित थे। जब जन चौपाल में किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता तो फिर जन चौपाल लगाने व इस यह खर्च का क्या मतलब? संबंधित अधिकारी एवं गांव की जनता अपना समय निकालकर अपनी समस्या से अवगत कराते हैं अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों को परंतु उस पर कोइ प्रभाव ही ना पड़े तो मतलब क्या ऐसे जन चौपाल का।

आपको बता दे कि आए दिन गायों की जान चारा पानी के अभाव में जाती है जैसे ही जानकारी संबंधित लोगो को होती है तो वे उसे कही फेक देते हैं या उसी गऊ शाले में दफन कर देते हैं ऐसा कब तक चलेगा?

जबकि हिंदू धर्म में गायों को माता का दर्जा दिया जाता है परंतु देखने सुनने और बोलने वाला कोइ नही है। एक बात तय है सिर्फ दो दिन का समय मैं दे रहा हूं ग्रामप्रधान और संबंधित अधिकारियो को यदि 2 तारीख़ तक वहा ब्यावस्थाए नही हो पाई तो मैं गांव के लोगो के साथ गऊ शाले का ताला खोल कर वहा की गायों को आजाद कर दूंगा इसके लिए अधिकारियो द्वारा जो करना हो मेरे साथ करेंगे।



हमे किसी का एहसान नहीं हमारा अधिकार चाहिए। आपका: रोहित ब्राह्मण ज़िला अध्यक्ष सवर्ण आर्मी जौनपुर।


Share
error: Content is protected !!