GA4

राजनैतिक हस्ताक्षेप के कारण मनकापुर कोतवाली नें किया चोट खाये राकेश सिंह व पुत्रों पर क्रॉस मुकदमा पंजीकृत एक विस्तृत रिपोर्ट केवल आखिरी सच पर।

Spread the love

गोण्डा। जनपद की मनकापुर पुलिस का एक अत्यंत हास्यासपद कृत्य प्रकाश में आया है, जिसमें चोट खाये व्यक्ति की शिकायत के खिलाफ दूसरे पक्ष की शिकायत पहले पक्ष की शिकायत को कमजोर करने काम किया गया है। जबकि दूसरे मुकदमा संख्या 177/23 के शिकायतकर्ता य फिर मुकदमा संख्या 176/23 के चार दोषियों में से किसी एक को भी खरोंच तक नहीं आयी है। जबकि दोनो संख्या में धाराएं समान हैं। जबकि राकेश सिंह पक्ष को चोट हैं वहीं चंद्रपाल पक्ष के खरोंच भी नही आई है।


रोबिन सिंह की चिकित्सीय जांच रिपोर्ट


प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश सिंह पुत्र स्व० प्रभाकर सिंह निवासी मछली गाव तालुका भिठौरा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा जो अपने पुत्रों क्रमश: रोबिन सिंह 25 वर्ष व अमर सिंह उम्र 16 साल के साथ दिनांक 24 मार्च 2023 को प्रात: 9 बजे जबकि अपने खेत पर जुताई कर रहे थे, उसी समय विपक्षी क्रमश: चंद्रपाल सिंह पुत्र स्व० सूबेदार सिंह, सूरज सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह, शुभम सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह व सौरभ सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह खेत पर पहुंच कर खेत की जुताई करने से मना किया, व ट्रैक्टर के सामने जबरन खड़े हो गये।


अमर सिंह की चिकित्सीय जाँच रिपोर्ट


जिसपर राकेश सिंह के द्वारा बात करनें का प्रयास किया गया लेकिन विपक्षीगण जो अमादा मारपीट थे, नें राकेश सिंह व उनके पुत्रों पर हमला कर दिया जिसमें राकेश सिंह व उनके दोनों पुत्रों को गंभीर चोटें आईं है, जिसका चिकित्सीय प्रमाण पत्र भी राकेश सिंह के पास सुरक्षित हैं, वहीं विपक्षियों का जो एफआईआर संख्या 177 मनकापुर पुलिस द्वारा राकेश सिंह परिवार पर जो मुकदमा चंद्रपाल सिंह की ओर से दर्ज किया गया है, वह किस दबाव में दर्ज हुआ जबकि चंद्रपाल सिंह व उनके तीनों पुत्रों में से किसी को भी खरोंच तक नहीं लगी है।


राकेश सिंह की चिकित्सीय जांच रिपोर्ट


उक्त बात की जानकारी निकालनें के लिए आखिरी सच टीम नें जब कोतवाली को फोन मिलाया तो कोतवाल का सीयूजी नंबर स्विच आफ रहा वही क्षेत्राधिकारी मनकापुर का नंबर कवरेज क्षेत्र से परे रहा जबकि एसपी गोण्डा का नंबर उनके पीआरओ नें उठाया व कोरे आश्वाषन के लड्डू खिलानें का काम पीआरओ साहब नें बखूबी किया।

संरक्षक के नाम को जानने के क्रम में जब हमनें मनकापुर कोतवाली में अपने सूत्रों से जानकारी निकाली तो पता चला कि चंद्रपाल सिंह को स्थानीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा संरक्षित पूर्वब्लाक प्रमुख मनकापुर श्री यूपी सिंह का संरक्षण प्राप्त है जिनके दबाव के कारण राकेश सिंह (पीड़ित) के परिवार पर झूठा मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


Share
error: Content is protected !!