GA4

भगवान परशुराम प्रगटोत्सव समारोह धूमधाम से संपन्न।

Spread the love

बिजयीपुर ( गोपालगंज) प्रखंड के अंतर्गत ग्राम:-अघैला मिश्र कुल देवता श्री रैनाथ ब्रह्म स्थान के प्रांगण में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जयंती समारोह संपन्न हुआ।

भगवान परशुराम जी के प्रगटोत्सव दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान इन्दिरा नगर पगरा मठिया पोस्ट सहडिगरी के समाजसेवी एवं आर टी आई एक्टिविष्ट सुरेश चन्द्र पाण्डेय (त्यागी) ने भगवान परशुराम जी के पितृ भक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम के रूप में अवतरित होने वाले को भगवान शिव ने प्रसू दिया जिसे परशुराम के रूप में जाना जाता है।



समारोह के मुख्य आयोजक सत्य प्रकाश मिश्र (राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व युवा शक्ति)आवाहन पर कामेश्वर मिश्रा औऱ शैलेन्द्र मिश्र ने ब्राह्मण समाज को संगठित कर भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने की युवा पीढ़ी से अपील की।

हाल ही में एक करोड़ लॉटरी जीतने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के देवरिया जिला से कार्यक्रम में भाग ले रहे शिवेंद्र पांडे ने भगवान परशुराम के प्रति आभार जताया।



समारोह को सर्व श्री नागेंद्र पांडे (कोरया) भूषण मिश्र, दयाशंकर मिश्र (BDC प्रतिनिधि) मुरलीधर मिश्रा (BDC) कार्तिकेय मिश्र (फतेहपुर), नितेश मिश्रा(कुर्थियां), नितेश मिश्रा( अघैलामिश्र) , कामेश्वर मिश्र रावण
अमित मिश्रा ,करण मिश्र आदित्य मिश्र, कृष्ण कांत मिश्र, विकास मिश्रा, आशीष मिश्रा, मुरलीधर मिश्र( पुरैना,) पप्पू मिश्रा उर्फ डेबा बाबा, मृत्युंजय मिश्रा, चुन्नू बाबा, तेजस्वी तिवारी, अमित पांडे (पगरा ), आनंद पांडे (कोरेया,) पंडित शैलेन्द्र मिश्र(गोलू) ने समारोह की अध्यक्षता एवं दुर्गेश मिश्र(नीरज बाबा) ने कार्य क्रम का संचालन किया।


Share
error: Content is protected !!