GA4

अतीक के बड़े फाइनेंसर चकिया निवासी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटों सहित 6 पर दर्ज करवाई प्राथिमिकी।

Spread the love

माफिया अतीक अहमद का गैंग लगातार बिखरता जा रहा है। इस बीच, अतीक अहमद के सबसे बड़े फाइनेंसर माने जाने वाले प्रयागराज के चकिया में रहने वाले बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटे उमर अहमद और अली अहमद सहित 6 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। मोहम्मद मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में अतीक के बेटों के विरूद्ध रंगदारी मांगने और जान से मारने के इरादे से हमला करने का केस दर्ज कराया है। पुलिस अफसर ने बताया कि उमर अहमद, अली अहमद, असाद कालिया, अजय, ऐस्तेशाम करीम और मोहम्मद नसरत के विरूद्ध आईपीसी की धारा 386, 307, 147, 364, 504 और 506 के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है।

अतीक गुर्गों ने वसूली रंगदारी

एफआईआर के मुताबिक, मोहम्मद मुस्लिम ने वर्ष 2006 में जमीन की प्लॉटिंग और बिल्डर के रूप में काम प्रारम्भ किया था। तभी से अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ और उनके गुर्गे आए दिन जमीन पर अतिक्रमण करके बेचते थे और रंगदारी मांगते थे। एफआईआर में ये बताया कि अतीक के डर से प्रयागराज छोड़कर मोहम्मद मुस्लिम लखनऊ चला गया, पर अतीक के गुर्गे फिर भी धमकी देकर उससे रंगदारी वसूलते रहे।



मोहम्मद मुस्लिम ने की जमीन कब्जाने की कोशिश

जान लें कि एफआईआर के अनुसार, मोहम्मद मुस्लिम की जमीन देवघाट गांव में है। उसकी मूल्य करीब 15 करोड़ रुपये है। इस जमीन पर अतीक के बेटों की इस जमीन पर नजर थी। अतीक के बेटे अली और उमर के नाम इस जमीन को जबरदस्ती लिखने के लिए असाद कालिया ने कई बार लखनऊ आकर धमकी दी।

5 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर पीटा

मोहम्मद मुस्लिम ने आरोप लगाया कि किसी काम से वह प्रयागराज आया था, तभी चकिया तिराहे पर असाद कालिया, अली, उमर और अतीक का गनर ऐहतेशाम करीम, अजय और मोहम्मद नसरत ने उसे घेर लिया। फिर उन्होंने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद वे जबरदस्ती वाहन में बैठाकर उसे अतीक के कार्यालय ले गए। फिर कमरे में बंद करके उसे मारा पीटा और जान से मारने की प्रयास किया।

इतना ही नहीं मोहम्मद मुस्लिम ने आरोपियों को 1 करोड़ 20 लाख रुपये रंगदारी दिए जाने का भी खुलासा किया है। सबूत के तौर पर उसने वार्ता की रिकार्डिंग और व्हाट्सऐप मैसेज दिखाए हैं।


Share
error: Content is protected !!