GA4

नव सृजित पंचायत लम्भुवा में निर्दल प्रत्याशी श्रीमती कुसुम सिंह पड़ रही भारी।

Spread the love

सुल्तानपुर। जिले में लंभुआ नगर पंचायत का गठन हुआ है यह पहला चुनाव है जनता ने मन बना लिया है इस बार निर्दल प्रत्यासी को ही समर्थन देना है। जिसमे सभी दलों से आगे कुसुम सिंह पत्नी सुशील सिंह जो दो बार की लगातार प्रधान सेमरी राजापुर की हैं। इनका विकास का एजेंडा है इनका कहना है विकास करेगे जनता का व्यक्तिगत कार्य करेंगे क्षेत्र की जनता द्वारा इस तरह का प्रचार किया जा रहा है। अगर आपको विकास चाहिए तो, आपको सोचना होगा वोट किसे देना है।

एक साधारण परिवार का लड़का 10वर्ष पहले ग्राम प्रधान टीसी बनता है, सारे धनबली, उसके खिलाफ होते हैं ,लेकिन गरीब जनता उनको चुनाव जितवाकर सेमरी राजापुर का इतिहास बदल देती है, फिर होता है विकास का सिलसिला चालू।



हर घर आवास, हर घर शौचालय, हर घर नल ,हर घर रास्ता,हर खेत को रास्ता, हर घर पेंशन, के साथ हर गरीब परिवार के सादी विवाह में आर्थिक मदद, बीमारी में कोई सांसद विधायक सरकार से उतनी मदद नहीं कर पाया होगा, जितना इस प्रधान ने किया है, उसी बीच नगर पंचायत हो गई लंभुआ की कई ग्राम सभा फिर छोटे मोटे नेता घर बैठ गए, कोई ग्राम सभा का दरिद्र टाइप का नेता अपने गांव में प्रधानमंत्री आवास में 5,10000 की वसूली कर रहा था।

उस समय सुशील सिंह द्वारा हर गरीब जनता को अपने पास से हजार, 500 खर्च करके सबको आवास दिलवाने का काम किए सबके लिए आवास फीडिंग करवाने का काम किए कुछ गलत लोग गरीबों को आवास कटवाया लेकिन सुशील सिंह ने लखनऊ से सुल्तानपुर तक दौड़कर हर गरीब को आवास दिलवाया, हर तरीके से मदद की, सोचना आपको है विकास को चुनना है या विनाश……

आखिरी सच प्रतिनिधि से बातचीत के क्रम में श्रीमती कुसुम सिंह नें कहा हमारा प्रमुख एजेंडा जनता अधिकार संरक्षण संवर्धन व उनका समग्र सर्वांगीण विकास करवानें के क्रम में हर गरीब को उसकी मूलभूत आवश्यकता स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा व संरक्षा की जिम्मेदारी व प्राथमिकता हमारी होगी यदि क्षेत्र की जनता नें एक बार हमें सेवा का मौका दिया तो आदर्श व समुन्नत लम्भुआ बनाना हमारी प्राथमिकता होगी।


Share
error: Content is protected !!