GA4

सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव को जो कानून की निगाह में चल रहा है फरार, फिर भी खुलेआम कर रहा चुनाव प्रचार।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। क़ानून की धारा 82 की नोटिस घर पर मुनादी करके चिपकाने वाली प्रतापगढ़ पुलिस को खुली चुनौती दबंग छबिनाथ यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले में चुनावी हलचल के बीच कुंडा से बड़ी खबर।

आखिर प्रतापगढ़ की पुलिस क्यों नही पकड़ रही है सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव को जो कानून की निगाह में चल रहा है फरार, फिर भी खुलेआम कर रहा चुनाव प्रचार। 2022 के विधानसभा चुनाव में जानलेवा हमले समेत कई मामलों में वांछित चल रहा है सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव।



न्यायालय के आदेश पर संग्रामगढ़ पुलिस ने करेंटी गांव में कराई मुनादी। घर पर चस्पा की कुर्की की नोटिस। वांछित होने के बावजूद सपा जिलाध्यक्ष कुंडा, मानिकपुर, हीरागंज और डेरवा में खुलेआम कर रहा है चुनाव प्रचार। चुनाव के दौरान थोक के भाव सैकड़ों लोगों का शांतिभंग मे चालान करने वाली पुलिस,गंभीर धाराओं में वांछित अपराधी को पकड़ने में आखिर क्यों हो रही है नाकाम।


Share
error: Content is protected !!