वरियारपुर, देवरिया ( उ प्र)। नगर पंचायत बरियारपुर जिला देवरिया ( उ प्र) के अंतर्गत अध्यक्ष पद की आम आदमी पार्टी की अधिकत प्रत्याशी एवं वरियारपुर की वेटी नजमा असगरी ने मतदाताओं से गंगा यमुनी तहजीब अपनाकर सर्व समाज के विकास एवं कल्याण कारी योजना को सफल बनाने का वादा किया है।
सनद रहे कि नजमा असगरी नगर पंचायत बरियारपुर के वार्ड संख्या-07 टोला रघुनाथपुर निवासी वकील अहमद की सुपुत्री हैं। नगर पंचायत बरियारपुर के अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवारों में योग्य एवं कर्मठ है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का महिलाओं में सीधा पकड़ है जिसका लाभ आगामी चुनाव में मिलना तय माना जा रहा है।
बताया जाता है कि वर्ष- 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत बरियारपुर की कुल जनसंख्या- 15043 है जिसमें पिछड़ी जाति- 11070 अनुसूचित जाति- 2013 एवं जनजाति की संख्या- 353 है! नगर पंचायत बरियारपुर का कुल क्षेत्रफल 12.16 वर्ग किलोमीटर है जो 13 वार्ड में विभक्त है।
ध्यातव्य है कि नगर पंचायत बरियारपुर के गठन के उपरांत पहली मुस्लिम महिला उम्मीदवार चुनावी जंग में शिरकत कर रही है। सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि आम आदमी पार्टी उम्मीदवार स्वयं अपने बल पर चुनावी जंग में फतेह करने की भागीरथ प्रयास कर रही है जव कि अन्य सभी उम्मीदवार अपने पति के सहारे चुनावी जंग जीतकर अपना मुकाम हासिल करना चाहती है।
आप प्रत्याशी नजमा असगरी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी वचनबद्धता दोहराई है।
वरियारपुर, देवरिया (उ प्र)से सुरेश चन्द्र पाण्डेय (त्यागी) की रिपोर्ट।