GA4

आखिरी सच टीम के सर्वेक्षण में लम्भुवा नगर पंचायत चुनाव में निर्दल प्रत्याशी कुसुम सिंह हैं सब पर भारी।

Spread the love

आखिरी सच के पत्रकार का चुनावी सर्वे आज नगर पंचायत लंभुआ में जारी है हमारे पत्रकार द्वारा सभी गांव का सर्वे किया गया प्रमुख रूप से बेदूपरा से शुरुआत हुई बेदूपारा में लगभग सभी जातियों का वोट है, जिसमे मिली जुली प्रतिक्रिया आई लगभग 900 वोट दलित के हैं दलित मतदाताओं के बीच में निर्दलीय प्रत्यासी कुसुम सिंह का रुझान सबसे ज्यादा दिखा मतदाताओं ने बताया सुशील सिंह जो कि कुसुम सिंह के पति हैं यह बसपा से जुड़े हुए थे जनता का बहुत कार्य कराया है इसलिए हमलोग वोट इसबार निर्दल प्रत्यासी कुसुम सिंह को देंगे।



वहीं बसपा प्रत्यासी के लिए लोगों का कहना है उनको जिला पंचायत बनाया था कभी दिखे नहीं न कोई कार्य कराया है, वहीं भाजपा सपा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब है उसके बाद हमारे रिपोर्टर द्वारा पठकौली गांव में सर्वे हुआ वहां पर दलित ब्रह्मण यादव मतदाता है, जिसमे ब्रह्मण और दलित मतदाताओं में कुसुम सिंह का बहुत ज्यादा समर्थन दिखाई पड़ रहा है वहां पर एक और निर्दल प्रत्यासी की एंट्री होती है। अंगद सिंह की उनके भी समर्थक मिले सपा बसपा भाजपा का भी खाता खुल रहा है।

उसके बाद, बीरापुर गांव में पहुंचे वहां पर दलित और यादव मतदाता ही है वहां पर एकतरफा वोट कुसुम सिंह पत्नी सुशील सिंह को ही जा रहा है। किसी का खाता खुलना मुश्किल है। उसके बाद हमारा काफिला सेमरी राजापुर गांव में पहुंचा यहां पर समस्त जातियों का वोट है अल्पसंख्यक एससी ओबीसी का 80 परसेंट मतदाता कुसुम सिंह पत्नी सुशील सिंह के साथ है और समस्त दल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल है।



उसके आगे हमारे रिपोर्टर का सर्वे टीम डोमनेपुर गांव में पहुंची वहां की स्थिति बहुत ही अचंभित करने वाली थी ब्रह्मण यादव और गुप्ता मतदाता हैं एक तरफ से सभी मतदाताओं ने बताया कि यहां पर केवल निर्दलीय प्रत्यासी कुसुम सिंह पत्नी सुशील सिंह को सभी वोट करेंगे क्योंकि यह पिछले 10वर्ष प्रधान थे सबका खूब कार्य किए हैं। कोई कार्य बाकी नहीं है। हम लोग बहुत खुश है अपने प्रत्यासी से फिर, आखिरी सच की टीम डकाही गांव पहुंची पता चला बसपा प्रत्यासी इसी गांव से हैं टोटल ओबीसी वोटर हैं वहां पर बसपा प्रत्यासी का काफी विरोध देखने को मिला पूछने पर गांव के लोगों ने बताया की बीएसपी प्रत्यासी के घर में दो बार प्रधानी और एक बार जिला पंचायत रही विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखी है।

हम लोग विकास करने वाले प्रत्यासी को वोट करेंगे सीधा इसारा निर्दलीय प्रत्यासी कुसुम सिंह पत्नी सुशील सिंह की तरफ है। सर्व करते हुए हमारी टीम को पांच बज गए थे। शेष गांव का हाल आखिरी सर्वे में बताया जाएगा रिपोर्टर हरी पाण्डेय आखिरी सच।


Share
error: Content is protected !!