सलोन। आप सब को बताते हुए खुशी हो रही है कि आप के अपने क्षेत्र सलोन में सभी सुविधाओं से सुसज्जित एच.बी.ग्रुप्स ऑफ़ हॉस्पिटल & पैथालॉजी लैब नियर सिटिजन पब्लिक स्कूल ब्लॉक के सामने प्रतापगढ़ रोड सालोन रायबरेली। को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 18 मई दिन शुक्रवार को शुगर, बीपी,हिमोग्लोबिन,वजन,की जांच एवम ओपीडी कि सुविधा पूर्ण रूप से मुफ्त रहेगी जिसमे मरीजों की जांच करके मुफ्त में परामर्श दिया जायेगा।
हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाएं–
1.डॉ ए. के. द्विवेदी
MBBS जनरल फिजीशियन (प्रतिदिन)
2.डॉ विपिन शुक्ला
जनरल फिजीशियन (प्रतिदिन)
3. डॉ नम्रता सिंह
स्त्री रोग विशेषज्ञ (ऑन कॉल)
4. डॉ शिवम मौर्या
जनरल फिजीशियन (प्रत्येक सोमवार)
उपलब्ध सुविधाएं-:
1. सभी प्रकार के ऑपरेशन कि सुविधा।
2. समस्त प्रकार कि बीमारी से संबंधित ओपीडी कि सुविधा।
1. चेस्ट से संबंधित
2. दिमाग से संबंधित
3. पेट से संबंधित
(गर्दन दर्द, सिर दर्द, कंधों का दर्द, तलवों में जलन ,अर्थराइटिस ,क्षय रोग ,बीपी, शुगर , चर्म रोग, गैस,थायराइड, घबराहट ,डिप्रेशन आदि)
4. पैथालॉजी कि सुविधा
(रूटीन जांच कि रिपोर्ट 2 घंटे में)
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे-:
एच. बी. ग्रुप्स ऑफ़ हॉस्पिटल & पैथालॉजी लैब
नियर सिटिजन पब्लिक स्कूल
ब्लॉक के सामने प्रतापगढ़ रोड सलोन
रायबरेली।
नंबर लगवाने के लिए संपर्क करे –
7522023486,
8299567734,
8874376009,
6393613147,
नोट -: किसी भी प्रकार कि कोई भी जानकारी के लिए 24*7 निशुल्क संपर्क कर सकते है।