GA4

हरिहरपुर में युवती की लाश को फांसी के फंदे से उतारकर, बिना पुलिसिया कार्यवाही के जलाये जानें का मामला।

Spread the love

प्रधान प्रतिनिधि की फर्जी लाल बत्ती के सामने बौनी तड़ियाँवा पुलिस।

दबदबा ऐसा की पोस्टमार्टम के बिना हो गयी अंत्येष्ठी।

विश्वस्त सूत्रों की जानकारी के आधार पर आनर किलिंग का शिकार हुई बेटी।

भाजपाई एजेंट प्रधान प्रतिनिधि के समक्ष हरदोई पुलिस बौनी। 

हरदोई (विश्वस्त सूत्र)। प्रधान प्रतिनिधि को प्राप्त पुलिस सरंक्षण पर इतना गुमान, योगी सरकार की सख्त नीति पर प्रधान प्रतिनिधि का कुठाराघाट चर्चा गर्म। थाना टड़ियावा के अतर्गत ग्राम पंचायत हरिहरपुर के गाँव अजीजपुर के सर्वेश सिह की 20 वर्षीय पुत्री ने बीती रात गाँव के बाहर सड़क किनारे एक पेड से फांसी लगाकर की आत्महत्या।

सूत्र सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम पंचायत प्रधानपति राजेश कुमार शर्मा ने बगैर पुलिस को सूचना दिए परिवारी जनों की सहमति पाकर मृतक किशोरी का शव अंतिम संस्कार के लिए पास की गोमती नदी पर हुए रवाना।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

घर के अन्दर नहीं गांव के बाहर की गयी आत्महत्या संदेह के घेरे में….. लग रहा सवालिया निशान… हत्या की आत्महत्या?अब तक तो किशोरी का शव भी लगा दिया होगा परिजनों ने ठिकाने…… नही पुलिस का कोई डर….???

पुलिस को सूचना दिये बिना शव को जला दिया गया आखिर क्यों? वहीं एसएचओ टडियावा से मुद्दे पर बात करने के लिए जब हमारे प्रतिनिधि नें सम्पर्क किया तो हरिगरपुर का नाम सुनते ही उन्होंने फोन काट दिया।


Share
error: Content is protected !!