GA4

व्यवहार न्यायालय गोपालगंज, इंसाफ की जीत, जालसाजी की हार।

Spread the love

गोपालगंज (बिहार)। व्यवहार न्यायालय गोपालगंज द्वारा सी वाद संख्या-300/18 टी आर आर नंबर -874/2021 सुभाष चंद्र पांडे बनाम सुरेश चन्द्र पाण्डेय आदि के अंतर्गत श्री अनूप कुमार उपाध्याय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गोपालगंज द्वारा परिवादी सुभाष चंद्र पांडे द्वारा लगाए गए आरोप को झूठा करार देते हुए दिनांक 23-3-21 को जनहित के मद्देनजर द. प .स .की धारा- 203के अंतर्गत खारीज किया गया है।

सनद रहे कि श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान नामक समाजसेवी गैर-सरकारी संगठन द्वारा संचालित एवं स्थापित श्री देवरहा बाबा संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय मठिया टोला पगरा पोस्ट -सहडिगरी भाया विजयपुर प्रखंड-अंचल -विजयपुर जिला गोपालगंज (विहार) की स्थलीय निरीक्षण माननीय उच्च न्यायालय पटना एल .पी. सी. नंबर -797/2009 के अंतर्गत न्याय निर्णय के अनुपालन में जिला प्रशासन गोपालगंज द्वारा स्थानीय जांच करा कर जांच प्रतिवेदन जिला समाहरणालय गोपालगंज द्वारा जारी पत्रांक 1092 दिनांक 16-08-10 के माध्यम से अध्यक्ष विहार संस्कृत शिक्षा वोर्ड पटना को भेजा गया है।



इस मामले में प्रमुख समाज सेवी एवं आर टी आई एक्टिविष्ट सुरेश चन्द्र पाण्डेय (त्यागी) संस्थापक, रविन्द्र कुशवाहा (सचिव) श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान गोपालगंज, आनंद कुमार शाही, वकील प्रसाद पटेल (प्रभारी प्रधानाध्यापक) श्री देवरहा बाबा संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय मठिया टोला पगरा पोस्ट- सहडिगरी भाया विजयपुर प्रखंड-अंचल -विजयपुर जिला गोपालगंज एवं शिवदान मिश्र (मृत) को प्रति वादी क़रार किया गया था।

ध्यातव्य है कि अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह से जुड़े योगेन्द्र तिवारी पिता स्वर्गीय नर्वदेश्वर तिवारी ग्राम- डोमनपुरा थाना वघौचघाट जिला-देवरिया (उत्तर प्रदेश) एवं रमाशंकर यादव पिता गोरख यादव तथा वीरेंद्र चौरसिया पिता रामदौड चौरसिया दोनों ग्राम- भेडापाकड कला थाना- भलुअनी जिला- देवरिया(उत्तर प्रदेश) एवं षणयंतकारी गिरोह वना कर संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय पटना में फर्जी मुकदमा CWJC No954/2016 योगेन्द्र तिवारी वनाम राज्य सरकार आदि दायर कर इन लोगों ने साजिश रच कर मानसिक रूप से विक्षिप्त सुभाष चंद्र पांडे द्वारा फर्जी आरोप लगवाकर व्यवहार न्यायालय गोपालगंज में वाद दायर करवा कर विद्यालय संचालन को वाधित करने का कुचक्र रचा था।

व्यवहार न्यायालय गोपालगंज द्वारा दिए गए न्याय निर्णय से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। न्यायालय द्वारा प्रथम पक्ष द्वारा द्वितीय पक्ष के विरुद्ध लगाए गए आरोप को निराधार व वेवुनियाद करार देते हुए वाद को खारीज कर ऐतिहासिक कार्य किया गया है। न्यायालय द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले से आवाम का न्यायपालिका के प्रति अटूट आस्था एवं विश्वास जगा है।

वताते चले कि श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान इन्दिरा नगर (पगरा मठिया) पोस्ट -सहडिगरी भाया विजयपुर प्रखंड-अंचल- -विजयपुर जिला- गोपालगंज ( विहार) के संस्थापक सुरेश चन्द्र पाण्डेय ( त्यागी) को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संगठन की नई दिल्ली शाखा द्वारा -“मैंन आफ द एचीवमेंट अवार्ड -1999″से नवाजा जा चुका है।

श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान गोपालगंज के संस्थापक सुरेश चन्द्र पाण्डेय (त्यागी) ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में कहा कि न्यायालय द्वारा पारित न्याय निर्णय इंशाफ का जीता जागता सबूत है और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वालो के मुंह पर करारा तमाचा है।
श्री त्यागी ने न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त कर न्याय निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया है।

आश्चर्यजनक तथ्य हैं कि श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान इन्दिरा (नगर पगरा मठिया) पोस्ट सहडिगरी भाया विजयपुर प्रखंड-+अंचल -विजयपुर जिला-गोपालगंज ( विहार) द्वारा स्थापित श्री देवरहा बाबा संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय मठिया टोला पगरा पोस्ट सहडिगरी भाया विजयपुर प्रखंड-अंचल -विजयपुर जिला गोपालगंज ( विहार) के संचालन हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा अव तक एक पाई अनुदान/वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हुई है,ऐसी परिस्थिति में सरकारी अनुदान राशि का वंदर वाट करने का आरोप निराधार एवं पागल पन का द्योतक एवं शातिराना शाजिश को उजागर करता है।निजी विद्यालय एवं शिक्षण संस्थाओं के संचालन में सरकार का सीधा हस्तक्षेप करना न्यायोचित नहीं है। सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860की धारा -21के तहत रजिस्टर्ड संस्थाओं का संचालन स्मृति पत्र एवं नियमावली के तहत किये गये विधान से कराए जाने का प्रावधान है। यदि कोई विवाद उत्पन्न हो जाता है तो नियमानुसार सर्व प्रथम प्रबंध समिति द्वारा निदान करने की कार्रवाई की जानी है यदि पीड़ित पक्ष प्रवंधतंत्र के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं तो वह सरकार अथवा न्यायापालिका की शरण मे जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

दुर्भाग्य वश एक कानून का पालन करने वाले लब्ध प्रतिष्ठित समाजसेवी के चरित्र हनन का कुत्सित प्रयास कर फर्जी एवं साजिशन मुकदमा दाखिल करा कर सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा कर मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है।
स्थानीय लोगों ने अखबार नवीसों से मुखातिब होते हुए कहा कि स्थानीय दवंग एवं अपराधी गिरोह की गिद्ध दृष्टि श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान इन्दिरा नगर पगरा मठिया गोपालगंज द्वारा स्थापित श्री देवरहा बाबा संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय मठिया टोला पगरा पोस्ट सहडिगरी थाना- विजयपुर जिला-गोपालगंज को हड़पने की रही है जिनको परोक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से जन प्रतिनिधियों तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले पदाधिकारियों द्वारा प्रश्रय दिया जाता रहा है।सर्व प्रथम श्री सुरेश चन्द्र पाण्डेय ( त्यागी) के विरुद्ध विजयपुर थाना कांड संख्या-79/1991 सरकार वनाम सुरेश चन्द्र पाण्डेय दर्ज कर निर्माण कार्य केलिए सरकारी ताड़ कटवाने का आरोप लगाया गया है।

जबकि सच्चाई है कि अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह के सरगना धनश्याम शाही उर्फ भरत शाही एवं तत्यकालीन जद के कद्दावर नेता कन्हैया स्वरुप पाठक ने एक साज़िश रची और अपने गुर्गों रमाशंकर यादव एवं वीरेंद्र चौरसिया द्वारा सरकारी ताड़ का पेड़ कटवा कर निर्दोष सुरेश चन्द्र पाण्डेय (त्यागी)को फर्जी मुकदमा में फसाने की घटना को अंजाम दिया जिसे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गोपालगंज द्वारा खारिज कर श्री त्यागी को वाईज्जत वरी कर दिया गया है। अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह से जुड़े रमाशंकर यादव ने विजयपुर थाना कांड संख्या -60/1995 सरकार वनाम सुरेश चन्द्र पाण्डेय दर्ज करा कर ग्राम भेडापाकड कला थाना-भलुअनी जिला-देवरिया ( उत्तर प्रदेश) को घटना स्थल दर्शाया जिसे थाना विजयपुर जिला- गोपालगंज ( विहार) द्वारा घटना स्थल परिवर्तित कर पगरा बाजार थाना- विजयपुर जिला -गोपालगंज (विहार) दर्शा कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जिसे झूठ का पोलिन्दा करार देते हुए श्री पी के प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गोपालगंज द्वारा खारीज कर श्री त्यागी को वाईज्जत वरी कर दिया गया है।



सर्वविदित है कि राजनीतिक दवाव एवं दवंगई के चलते प्रशासन नपुंसक बना रहा और एक निर्दोष सुरेश चन्द्र पाण्डेय ( त्यागी) को अव तक फर्जी तरीके से फसाने का सिलसिला जारी है जिससे श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान इन्दिरा नगर पगरा मठिया पोस्ट- सहडिगरी भाया विजयपुर प्रखंड+अंचल -विजयपुर जिला- गोपालगंज ( विहार), द्वारा संचालित विद्यालय सहित अन्य जनकल्याणकारी कार्य क्रम वाधित है।

गोपालगंज ( विहार) से वरुण कुमार पाण्डेय (वजरंगी) की रिपोर्ट।


Share
error: Content is protected !!