GA4

पत्रकार तिवारी के साथ चौकी इंचार्ज मोतीगंज द्वारा मारपीट उत्पीड़न के खिलाफ धरना।

Spread the love
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

अयोध्या। अयोध्या पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली लगातार काबिले गौर रहती है, जहाँ एक ओर पवन पाण्डेय वकील हाईकोर्ट इलाहाबाद को फर्जी षड्यंत्र करके पूरे परिवार के साथ जेल भेजा गया था वहीं आज चौकी इंचार्ज मोतीगंज थाना बीकापुर द्वारा पत्रकार- धर्मेन्द्र तिवारी को मारने पीटने प्रताड़ित करने व फर्जी मुकदमें में फंसाने के खिलाफ अनिश्चित कालीन डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन चालू,पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए जनपद के सभी पत्रकार जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे।



वहीं समाजसेवी अर्चना तिवारी व समाजसेवी उमेश कुमार तिवारी पत्रकार के समर्थन में धरने पर बैठे और दोनों समाजसेवी ने बताया पत्रकार का उत्पीड़न किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है अगर जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती तो पूरे भारतवर्ष के समाजसेवी पत्रकार के समर्थन में उतरेंगे।


Share
error: Content is protected !!