GA4

जालसाज कर्मचारी/पदाधिकारी को गिरफ्तार करे सरकार- संतोष कुमार पंडित

Spread the love

भोरे (गोपालगंज)। युवा जनता दल यूनाइटेड गोपालगंज के अध्यक्ष संतोष कुमार पंडित ने भोरे थाना कांड संख्या- 452/22 के अभियुक्तों क्रमश धनंजय कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी ग्राम पंचायत राज गोपालपुर सह अंचल निरीक्षक- भोरे एवं चंद्रभानु कुमार अंचल पदाधिकारी- भोरे की गिरफ्तारी की मांग कर कहा कि दोनों अभियुक्त जालसाजी मामले में माहिर एवं ऊंचे रसूक वाले हैं यदि इन्हें तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो इनके द्वारा साक्ष्य व सबुतो में छेड़छाड़ की प्रवल संभावना है।



ध्यान रहे कि बिहार सरकार सामान्य प्रशासन द्वारा राज्य के अधीन पदों एवं सेवाओं की नियुक्ति में विवाहित महिला को आरक्षण का लाभ अनुमान्य करण करने के संबंध में जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन कर श्रीमती कविता देवी पति विजेंद्र गुप्ता साकिन मथौली पंचायत राज गोपालपुर थाना- भोरे, जिला- गोपालगंज के नाम जालसाजी और धोखाधड़ी कर कूट रचना के द्वारा धनंजय कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी ग्राम पंचायत राज गोपालपुर सह अंचल निरीक्षक- भोरे एवं चंद्रभानु कुमार अंचल पदाधिकारी भोरे जिला- गोपालगंज द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करा दिया गया है जिसके आधार पर बिहार पंचायत निर्वाचन 2021 के तहत ग्राम पंचायत राज गोपालपुर के मुखिया पद के प्रत्याशी के रूप में कविता देवी चुनाव जीत गई है।


कविता देवी


बताया जाता है कि श्रीमती कविता देवी का मायका ग्राम मोतीपुर टिकैत ग्राम पंचायत मोतीपुर भुआल, तहसील- भाटपार रानी जिला- देवरिया( उत्तर प्रदेश) है। आवेदिका कविता देवी द्वारा तथ्य छिपाकर अपने पिता-पन्नालाल, माता सुशीला देवी का पता अपने ससुराल ग्राम- मथौली पोस्ट- रूदलपुर थाना व अंचल- भोरे, जिला- गोपालगंज दर्शा कर जाति प्रमाण पत्र संख्या- BCCCO/ 2021 /340 2829 दिनांक- 27-07-2021 को अवैध रूप से अंचल कार्यालय द्वारा धनंजय कुमार राजस्व कर्मचारी अंचल निरीक्षक भोरे एवं चंद्रभानु कुमार अंचल पदाधिकारी भोरे द्वारा कूट रचाकर धोखाधड़ी एवं जालसाजी के द्वारा निर्गत करा दिया गया है जिसके संबंध में युवा जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष संतोष कुमार पंडित द्वारा जिला प्रशासन गोपालगंज को साक्ष्य सहित शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई, जिसके तहत जिला कल्याण पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा जारी पत्रांक 1230 दिनांक 22- 11- 21 के माध्यम से भूमि सुधार उप समाहर्ता हथुआ-गोपालगंज द्वारा पत्रांक 1043 दिनांक 25- 11- 21 के माध्यम से जिला कल्याण पदाधिकारी गोपालगंज को जांच प्रतिवेदन प्रेषित कर कविता देवी के नाम जाति प्रमाण पत्र संख्या -BCCCO/ 2021/3402849 दिनांक 27- 07-21 को गलत तरीके से निर्गत कराए जाने की पुष्टि की गई है। जिसके तहत अंचल पदाधिकारी भोरे की भूमिका संदेहास्पद बताते हुए उन्हें दोषी करार दिया गया है।


चन्द्रभानु कुमार


शिकायतकर्ता संतोष कुमार पंडित द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गोपालगंज के न्यायालय में दाखिल सी वाद संख्या-1690/22 संतोष कुमार पंडित बनाम कविता देवी मुखिया ग्राम पंचायत राज गोपालपुर थाना- भोरे जिला- गोपालगंज, धनंजय कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी ग्राम पंचायत राज गोपालपुर सह अंचल निरीक्षक भोरे एवं चंद्रभानु कुमार अंचल पदाधिकारी भोरे जिला- गोपालगंज को द्वितीय पक्ष/ प्रतिवादी बनाया गया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 156( 3 ) के तहत न्यायालय के आदेश से कविता देवी निर्वाचित मुखिया ग्राम पंचायत राज गोपालपुर अंचल भोरे जिला-गोपालगंज, धनंजय कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी ग्राम पंचायत राज गोपालपुर सह अंचल निरीक्षक भोरे एवं चंद्रभानु कुमार अंचल पदाधिकारी भोरे के विरुद्ध भोरे थाना कांड संख्या -452 / 22 अंतर्गत धारा 420, 467, 468 ,471,167,193,34 भा.द.वि. एवं 141 बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अंतर्गत के तहत दिनांक 14 -9- 22 को एफ.आई. आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई ।पुलिस द्वारा कविता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया परंतु अब तक धनंजय कुमार एवं चंद्रभानु कुमार दोनों नामजद अभियुक्त अपने रसूख का नाजायज फायदा उठाकर पुलिस से आंख मिचौली खेल रहे हैं‌।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

बताते चलें कि धनंजय कुमार अंचल विजयीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पगरा में राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक विजयीपुर के पद पर तैनात थे उसी दौरान चंदन कुमार अंचल पदाधिकारी विजयपुर से मिल कर इन्होंने श्री देवराहा बाबा शिक्षण संस्थान द्वारा स्थापित श्री देवराहा बाबा संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय मठिया अंचल- विजयपुर जिला -गोपालगंज के अंतर्गत एक बेरोजगार महिला को नौकरी दिलाने के लिए नाजायज दबाव बनवाया जब प्रबंध तंत्र के द्वारा नाजायज दबाव मानने से इंकार कर दिया तो नौकरी के नाम पर उस बेरोजगार महिला का शोषण करते रहे तथा प्रबंध तंत्र पर दबाव बना रहे थे कि उस महिला को विद्यालय में शिक्षक पद पर नियुक्ति कर दी जाय परन्तु ऐसा नहीं होने पर गैर कानूनी तरीके से विद्यालय की भूमि मौजा -पगरा थाना नंबर-9 तौजी नंबर-3296 खाता नंबर-87 खेसरा नंबर-627 जो रजिस्टर्ड दान पत्र श्री देवरहा बाबा शिक्षण संस्थान इन्दिरा नगर पगरा मठिया पोस्ट -सहडिगरी भाया विजयीपुर अंचल- विजयपुर जिला- गोपालगंज (बिहार) एवं श्री देवरहा बाबा संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय मठिया अंचल-विजयपुर जिला -गोपालगंज (बिहार) को कथित योगेन्द्र तिवारी के नाम मार्फती रसीद जारी कर विद्यालय के संस्थापक सुरेश चन्द्र पाण्डेय के नाम नियमानुसार निर्गत निवास प्रमाण पत्र संख्या -03 दिनांक-12-1-12 को गैर कानूनी तरीके से साक्ष्य वो सबूतों को नजरअंदाज कर निरस्त कराने की कार्यवाही प्रारंभ कराई है।


सन्तोष कुमार पंडित


सर्व विदित है कि धनंजय कुमार भ्रष्ट एवं रिश्वतखोर कर्मचारी के विरुद्ध जिला प्रशासन गोपालगंज तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार को साक्ष्य सहित शिकायती पत्र दिया गया है जिसकी जांच चल रही है।यदि समय रहते अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे लोग कूट रचित कर साक्ष्य सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं इसकी प्रबल संभावना है।

भोरे (गोपालगंज) से वरुण कुमार पाण्डेय (वजरंगी) की रिपोर्ट।


Share
error: Content is protected !!