GA4

मथुरा पुलिस जेल से जमानत पर रिहा अभियुक्त के द्वारा फिर किये गये अगवा व बलात्कार के केस पर डाल रही पर्दा।

Spread the love

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद- मथुरा को एक माता ने पुत्री जिसकी उम्र 14 वर्ष के लगभग हैं। उस नाबालिग पुत्री के साथ मुरारी मास्टर पुत्र चन्द्रपाल निवासी चौकडा थाना माँठ जिला मथुरा ने स्कूल में अपने कमरे पर बुलाकर डरा धमकाकर बलात्कार की घटना की थी जिसका मुकदमा थाना राया पर अपराध संख्या 17/2023 धारा 376, 342, 352, 506 आई० पी० सी० व 3/4 पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था।



अभियुक्त उपरोक्त अपराध में जेल गया था तथा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से जमानत हुयी थी और मुकदमा स्पेशल जज पॉक्सों कोर्ट की अदालत में विचाराधीन है। दिनांक 30.05.2023 को करीब 4 बजे उक्त नाबालिग बेटी जबकि घर से दवाई लेने बाजार गयी थी, जो लौटकर नही आयी। काफी तलाश करने पर भी नही मिली थी, रात्रि को थाना राया पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने भी तलाश किया था।

दिनांक 31.05.2023 को सुबह करीब 9:30 बजे प्रार्थिनी का भाई त्रिलोकी पुत्र श्री बाबूलाल निवासी राया, मथुरा अपने टैम्पो को लेकर राया से मथुरा जा रहा था जब यमुना एक्सप्रेसवे अण्डरपास के नीचे पहुचा तो उक्त नाबालिग बेटी को अभियुक्त मुरारी पुत्र चन्द्रपाल के साथ मोटर साईकिल पर बैठे देखा तो त्रिलोकी ने उसका पीछा किया तथा शोर मचाया तो काफी लोग मुरारी के पीछे दौडे मुरारी अपने को घिरता देख बेटी को मोटर साईकिल से उतारकर मौके से भाग गया।



उस समय उक्त नाबालिग बेटी काफी बदहवास थी घर लाकर शान्तवना देकर पूछा तो बताया कि जब मै दवाई लेने जा रही थी तो मुरारी मास्टर ने सरूपा वालों की दुकान राया कस्बा के सामने से आवाज दी और पास आने पर नशीले पदार्थ का कपडा मेरे मुँह पर डालकर मोटर साईकिल पर बिठाकर ले गया तथा अब मुझे दूर ले जाने की फिराक में था। बेटी ने बताया मुरारी ने मेरे साथ रात्रि को कई बार जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये थे, जिसने मेरी पुत्री को धमकी दी थी कि मुकदमा में मेरे खिलाफ ब्यान नहीं देना नहीं तो जान से खत्म कर दूँगा।

प्रार्थिया उपरोक्त घटना की रिपोर्ट करने कल दिनांक 31.05.2023 को थाना राया गयी थानाध्यक्ष ने मेरी रिपोर्ट नही ली और मेरी पुत्री का मैडीकल भी नहीं कराया और फटकार के थाने से भगा दिया। मेरी पुत्री की जन्मतिथि 03.07.2009 है और कक्षा 09 तक एस० एस० डी० पब्लिक स्कूल सादाबाद रोड राया में पढ़ी थी।



इसके पूर्व भी उक्त मास्टर नें इसी बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था, जिस केस में उक्त व्यक्ति जेल भी गया था, लेकिन जेल से जमानत पर छूटनें के बाद फिर से उक्त तथाकथित अध्यापक नें इस शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया लेकिन उससे भी योग्य जनपद मथुरा की पुलिस निकली जिसनें उक्त घटना को नजरंदाज करके एक अभियुक्त को पोषण दिया जो बहुत ही निंदनीय है।


Share
error: Content is protected !!