आप सभी को बड़े दुखी हृदय से सूचित किया जाता कि मेरे माता जी श्रीमती राज रानी गुप्ता, पत्नी श्री सुरिंदर गुप्ता का स्वर्गवास दिनांक 05-07-2023 को हो गया था।
हम सभी जानते हैं कि मेरे माता जी ने अपनी सारी जिंदगी में अपने मायके व ससुराल में सभी रिश्ते व कबिलदारी ना केवल बखूबी निभाई, बल्कि सभी को स्नेह बांटा। इस लिए आप सब भी मेरी माता जी को स्नेह ही देते थे।
हमे खेद है कि किन्ही कारणवश आपको मेरे माता जी के देहांत की सूचना समय पर नही दी जा सकी। इसलिए आपसे प्रार्थना है कि उनकी आत्मिक शांति के लिए अपने-अपने घर में प्रार्थना करें।