GA4

विरिशा न्यूज़ के संपादक साहिल गुप्ता को मातृ शोक….

Spread the love

आप सभी को बड़े दुखी हृदय से सूचित किया जाता कि मेरे माता जी श्रीमती राज रानी गुप्ता, पत्नी श्री सुरिंदर गुप्ता का स्वर्गवास दिनांक 05-07-2023 को हो गया था। 

हम सभी जानते हैं कि मेरे माता जी ने अपनी सारी जिंदगी में अपने मायके व ससुराल में सभी रिश्ते व कबिलदारी ना केवल बखूबी निभाई, बल्कि सभी को स्नेह बांटा। इस लिए आप सब भी मेरी माता जी को स्नेह ही देते थे।

हमे खेद है कि किन्ही कारणवश आपको मेरे माता जी के देहांत की सूचना समय पर नही दी जा सकी। इसलिए आपसे प्रार्थना है कि उनकी आत्मिक शांति के लिए अपने-अपने घर में प्रार्थना करें।

नोट : 

1. उक्त संदेश केवल सूचना मात्र है।

2. भोग उठाला पगड़ी रस्म की जा चुकी है 🙏

शोकाकुल :

पुत्र : साहिल गुप्ता

पुत्रवधू : साक्षी गुप्ता

पोता : विवान गुप्ता

Share
error: Content is protected !!