GA4

उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार को पीटकर मरणासन्न करने वाले गैंग व गैंगेस्टर पर मेहरबान।

Spread the love

विकास दूबे से भी बड़ा अपराधी माफिया विकास दूबे से भी बड़ा अपराधी माफिया योगी सरकार में कर रहा है गांव में तांडव पुलिस बनी मूक दर्शक बताते चले ग्राम डकाही थाना लंभुआ सुल्तानपुर में गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर, अपराधी जेल कांड का मुख्य अभियुक्त बीएसपी से अपनी छोटे भाई की पत्नी को नगर पंचायत का चुनाव लडा चुके और हार का सामना करने पर , वोट न देने वाले पर कहर बनकर टूट रहा है।



अभी कुछ दिन पहले , डकाही गांव के ही अनिल विश्वकर्मा को जमकर मारा पीटा और उसकी आबादी की जमीन भी हड़प लिया , फिर कुछ दिन पहले ही उसके आदमियों ने नेशनल हाईवे पर रामबहादुर वर्मा को लाठी डंडों से पीटा उसकी एफआईआर उसके सगे भाई नागेंद्र वर्मा ने करवाई उससे खिन्न होकर और चुनाव हारने से नाराज होकर , अपने अपराधियों को बुलाया गांव में ही सारा दिन बैठकर सबको काम बांटा, और गहरी साजिश करते हुए चार पांच लोगों को गांव ही ही चारी के खेत में छुपा दिया मुखबिर लगाकर रेकी की नगेंद्र वर्मा जब खेत के पास पहुंचे तो लाठी डंडे से पीटने लगे अपने आपको घिरा देखकर नागेंद्र वर्मा लंभुआ थाने पर पहुंचे, जब थाने पहुंचे तो घर पर फोन किया घर वाले थाने की तरफ दौड़े तो उधर लगभग एक दर्जन हमलावर लाठी डंडा फरसा आदि धारदार हथियारों से लैस हमलावर टूट पड़े अपनी ओर हमलावर आता देखकर नागेंद्र वर्मा का परिवार अपने घर में छुप गया।



फिर दर्जनों हमलावरो ने घर में घुसकर कील लगी हुई लाठियो से पूरे परिवार लगभग दर्जन भर लोगों को जमकर पीटा जिसका नेतृत्व संजय वर्मा कर रहा था लोगों को मारते मारते मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए ,राहुल वर्मा , बहादुर वर्मा , और राहुल की माता बेहोश हो गई दहसत का आलम यह था कि कोई डर के मारे बचाने नहीं आया नागेंद्र वर्मा थाने पर थे फोन चालू था मार पीट चित्कार सुनकर पुलिस की गाड़ी आई सबको लादकर अस्पताल ले गई तीन लोग बेहोश थे सबका प्राथमिक उपचार के बाद राम बहादुर , सुधा वर्मा , राहुल वर्मा को जिला सुल्तानपुर रिफर कर दिया , अगले दिन जानलेवा हमले का
एफआईआर दर्ज हुआ आज सुबह 10:7:2023 को सुधा वर्मा की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रिफर कर दिया।




पुलिस पता नहीं किस दबाव में है अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया , अपराधी संजय वर्मा का लंबा आपराधिक इतिहास है सरकारी जमीनों गरीबों की जमीन हड़पने का व्यवसाय है लगभग दर्जन भर लोगों के साथ अवैध असलहो का प्रदर्शन गांव में करना उसका शौक है डकाही गांव में मातम का माहौल है भय व्याप्त है सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो गांव के लोग दहशत में मर जायेंगे योगी सरकार में कर रहा है गांव में तांडव पुलिस बनी मूक दर्शक , बताते चले ग्राम डकाही थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर में गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर, अपराधी जेल कांड का मुख्य अभियुक्त बीएसपी से अपनी छोटे भाई की पत्नी को नगर पंचायत का चुनाव लडा चुके और हार का सामना करने पर , वोट न देने वाले पर कहर बनकर टूट रहा है।



अभी कुछ दिन पहले, डकाही गांव के ही अनिल विश्वकर्मा को जमकर मारा पीटा और उसकी आबादी की जमीन भी हड़प लिया, फिर कुछ दिन पहले ही उसके आदमियों ने नेशनल हाईवे पर रामबहादुर वर्मा को लाठी डंडों से पीटा उसकी एफआईआर उसके सगे भाई नागेंद्र वर्मा ने करवाई उससे खिन्न होकर और चुनाव हारने से नाराज होकर, अपने अपराधियों को बुलाया गांव में ही सारा दिन बैठकर सबको काम बांटा, और गहरी साजिश करते हुए चार पांच लोगों को गांव के चारी के खेत में छुपा दिया मुखबिर लगाकर रेकी की नगेंद्र वर्मा जब खेत के पास पहुंचे तो लाठी डंडे से पीटने लगे।



अपने आपको घिरा देखकर नागेंद्र वर्मा लंभुआ थाने पर पहुंचे, जब थाने पहुंचे तो घर पर फोन किया घर वाले थाने की तरफ दौड़े तो उधर लगभग एक दर्जन हमलावर लाठी डंडा आदि धारदार हथियारों से लैस हमलावर टूट पड़े अपनी ओर हमलावर आता देखकर नागेंद्र वर्मा का परिवार अपने घर में छुप गया, फिर दर्जनों हमलावरो ने घर में घुसकर कील लगी हुई लाठियो से पूरे परिवार को लगभग दर्जन भर लोगों को जमकर पीटा जिसका नेतृत्व संजय वर्मा कर रहा था।



लोगों को पीटने के बाद मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए, राहुल वर्मा, बहादुर वर्मा, और राहुल की माता बेहोश हो गई दहसत का आलम यह था कि कोई डर के मारे बचाने नहीं आया नागेंद्र वर्मा थाने पर थे फोन चालू था मार पीट चित्कार सुनकर पुलिस की गाड़ी आई सबको लादकर अस्पताल ले गई तीन लोग बेहोश थे सबका प्राथमिक उपचार के बाद राम बहादुर, सुधा वर्मा, राहुल वर्मा को जिला सुल्तानपुर रिफर कर अगले, अगले दिन जानलेवा हमले का एफआईआर दर्ज हुआ। सुबह 10-07-2023 को सुधा वर्मा की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रिफर कर दिया पुलिस पता नहीं किस दबाव में है।



अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, अपराधी संजय वर्मा का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, सरकारी व गरीबों की जमीन हड़पने का व्यवसाय है। लगभग दर्जन भर लोगों के साथ अवैध असलहो का प्रदर्शन गांव में करना उसका शौक रहा है। डकाही गांव में मातम का माहौल के साथ भय व्याप्त है सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो गांव के लोग दहशत में मर जायेंगे।


Share
error: Content is protected !!