GA4

थानाध्यक्ष की कमियों को उजागर करना पड़ा दुबे जी को भारी फर्जी मुकदमा दर्ज कर लाकअप में बंद कर जूतों से पीटा व मुह में किया पेशाब थानाध्यक्ष कमलेश साहू नें, जाँच शुरु।

Spread the love

छतरपुर। शिवराज मामा के मध्य प्रदेश में एक बार फिर नए पेशाब काण्ड ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इस बार पेशाब करने वाले खुद पुलिस अफसर बताये जा रहे हैं। मामला राज्य छतरपुर जिले का है जहाँ आरोप है कि थाना प्रभारी ने एक पत्रकार को लॉकअप में बंद कर पीटा फिर उसके सर पर पेशाब कर दी।

पेशाब किया व जूतो से पीटा

जानकारी के अनुसार पत्रकार की बहन ने आरोप लगाकर तहरीर दी कि मिंटू दुबे के ऊपर लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कर सिविल लाइन थाने में उनकी जूतों से पिटाई की गई है।

थानाप्रभारी के खिलाफ समाचार लिखना पड़ा पत्रकार को भारी

साथ ही बहन सुनीता तिवारी ने पुलिस अधीक्षक के सामने कहा कि पूर्व में उनके भाई ने थाना प्रभारी के खिलाफ खबरें प्रकाशित की थीं जिसके बाद थाना प्रभारी कमलेश साहू ने उनके ऊपर लूट का मुकदमा दर्ज किया।

जाति को लेकर अपमान, मुंह में किया पेशाब

तहरीर में आरोप लगाया कि मिंटू दूबे की जाति को लेकर उन्हें अपमानित किया गया है। साथ ही उनके मुंह में पेशाब की गई। इसके बाद उनकी जूतों से पिटाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

डर के कारण जज के सामने मिंटू ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब सुनीता उनसे मिलने गई तो उन्होंने अपने ऊपर हुए अत्याचार की बातें कहीं।

पुलिस अधीक्षक ने दिये जांच के आदेश

पुलिस अधीक्षक ने 48 घंटे में जांच करने के आदेश छतरपुर के नए सीएसपी रत्नेश तोमर को दिए। अधिकारी ने जाँच कर न्याय देने की बात कहीं हैं। आपको बता दें कि सीधी कांड के बाद लोग इस मामले पर NSA लगाने और बुलडोजर चलाने की बात कह रहे हैं।

Share
error: Content is protected !!