थानाध्यक्ष की कमियों को उजागर करना पड़ा दुबे जी को भारी फर्जी मुकदमा दर्ज कर लाकअप में बंद कर जूतों से पीटा व मुह में किया पेशाब थानाध्यक्ष कमलेश साहू नें, जाँच शुरु।
छतरपुर। शिवराज मामा के मध्य प्रदेश में एक बार फिर नए पेशाब काण्ड ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इस बार पेशाब करने वाले खुद पुलिस अफसर बताये जा रहे हैं। मामला राज्य छतरपुर जिले का है जहाँ आरोप है कि थाना प्रभारी ने एक पत्रकार को लॉकअप में बंद कर पीटा फिर उसके सर पर पेशाब कर दी।
पेशाब किया व जूतो से पीटा
जानकारी के अनुसार पत्रकार की बहन ने आरोप लगाकर तहरीर दी कि मिंटू दुबे के ऊपर लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कर सिविल लाइन थाने में उनकी जूतों से पिटाई की गई है।
थानाप्रभारी के खिलाफ समाचार लिखना पड़ा पत्रकार को भारी
साथ ही बहन सुनीता तिवारी ने पुलिस अधीक्षक के सामने कहा कि पूर्व में उनके भाई ने थाना प्रभारी के खिलाफ खबरें प्रकाशित की थीं जिसके बाद थाना प्रभारी कमलेश साहू ने उनके ऊपर लूट का मुकदमा दर्ज किया।
जाति को लेकर अपमान, मुंह में किया पेशाब
तहरीर में आरोप लगाया कि मिंटू दूबे की जाति को लेकर उन्हें अपमानित किया गया है। साथ ही उनके मुंह में पेशाब की गई। इसके बाद उनकी जूतों से पिटाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
MP police inspector arrested a Brahmin journalist for writing news against him and urinated on the head of the journalist. Mintu Dubey was arrested in an alleged framed case of robbery and then be@ten with the shoes. Inspector Kamlesh Sahu urinated on his head and sent him to… pic.twitter.com/dlZVp5KyyV
— Shubham Journo (@ShubhamFdNP) August 21, 2023