उत्तर प्रदेश। बदायूं जिले के बिल्सी में घर के बाहर चारपाई पर सोते समय तेजेंद्र सागर की फरसे से गला काटकर हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसकी पत्नी मिथलेश ही निकली। थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि घटनास्थल पर मिला फरसा उसी दिन बरामद कर लिया था। मिथलेश ने कबूल किया है कि पति तेजेंद्र उसे आए दिन पीटता था और वह बेटे की पत्नी पर बुरी नजर रखता था। इसलिए उसने सोते समय उसकी गला काटकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 14 अगस्त की है, क्षेत्राधिकारी बिल्सी द्वारा आखिरी सच को बताया गया कि तेजेंद्र सागर जाटव (मृतक) के भाई की पत्नी की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
घटना बिल्सी क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ की है। वही पत्नी नें स्वीकार किया है कि पति की प्रतिदिन की गाली गलौज से व गिरे चरित्र के कारण मुझे यह कदम उठाना पड़ा।