GA4

कपिल शर्मा के शो में चोटी को हंसाने के लिए खड़े पोजीशन में दिखाया गया, नियाज खान साहब नें उठाये सवाल….

Spread the love

भोपाल। मध्य प्रदेश के चर्चित आईएएस व ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ के ऑथर नियाज खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनकी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। दरअसल, उन्होंने कपिल शर्मा शो का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इस स्क्रीन शॉट के साथ उन्होंने सवाल भी खड़ा किया है। उन्होंने लिखा है, ‘ये कपिल शर्मा के शो का स्क्रीन शॉट है, जिसमें चोटी को हंसाने के लिए खड़े पोजीशन में दिखाया गया है। जबकि ब्राह्मणों के लिए चोटी रखना वैदिक धर्म है, पर फिल्मी दुनिया में चोटी को हंसाने के रूप में उपयोग किया जाता है। नीचता की सारी हदें पार कर दी गई हैं।

किसी ब्राह्मण ने आपत्ति नहीं की

गौरतलब है कि, आईएएस खान समय-समय पर बॉलीवुड और समाज की रीतियों पर बेबाक कटाक्ष करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने यह भी कहा था, ‘भारत 80 प्रतिशत हिंदुओं का देश है एवम राजनीतिक दल इनका प्रतिनिधित्व भी करते हैं। अगर ये पार्टियां हिंदुओं की बात नहीं करेंगी तो किसकी बात करेंगी? हिंदू विश्व की सबसे सहनशील कौम है और यह कौम सबसे प्रेम करती है। मुसलमानों को समझना और दिल बड़ा करना पड़ेगा।

 

WAR AGAINST KALIYUGA होगी खान की नई किताब

दूसरी ओर, आईएएस खान ने अपने प्रशंसकों के लिए भी नया संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि दोस्तों, मैने पूर्व में ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट 2 लिखने की घोषणा की थी पर फिलहाल पार्ट 2 के स्थान पर मैंने सनातन को केन्द्र बिन्दु पर रख कर WAR AGAINST KALIYUGA लिखना शुरू कर दिया है। जिसमे नागा साधुओं में विशेष रुचि होने से इन्हें भी ब्राह्मणों एवम क्षत्रियों के साथ जगह दी जाएगी। मुझे मेट्रो रेल, हवाई जहाज, बुलेट ट्रेन, आलीशान इमारतें, चकाचौंध कर देने वाले शहर, उटपटांग पहनावा आदि आकर्षित नहीं करते। ये सब गोरों ने गिफ्ट में दिया है। प्राचीन सनातन संस्कृति मुझे जादू की तरह आकर्षित करती है। आज गोरे भी मानसिक शांति के लिए सनातन की ओर दौड़ रहे हैं।

सम्मान में बहुत नीचे पहुंच गई ईमानदारी

एक जगह आईएएस नियाज खान ने कहा है कि जिस ईमानदारी और त्याग के बल पर देश आजाद हुआ आज वह ईमानदारी सम्मान में सबसे नीचे पायदान पर पहुंच गई। आज ईमानदार इंसान की कहीं कोई कीमत या मान नहीं। समाज भी ईमानदारों को पसंद नही करता। यह सब क्यों और कैसे हुआ? इसका जवाब मेरी किताब “ONCE I WAS BLACK MAN” में है जो पूर्व में प्रकाशित हो चुकी है।


अगर आप चाहते हैं कि आखिरी सच ऐसे ही चलता रहे तो हमें अपना आर्थिक सहयोग लगातार 8960364678-0@airtel पर दें।

Share
error: Content is protected !!