ब्राह्मणों के द्वारा आज स्वामी प्रसाद मौर्य सपा महासचिव पर मुकदमा दर्ज किये जानें व कार्यवाई की मांग को लेकर क्षेत्राधिकारी कादीपुर को सौंपा ज्ञापन।
सुल्तानपुर। क्षेत्राधिकारी कादीपुर व प्रभारी निरीक्षक कादीपुर को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए स्थानय ब्राह्मण समुदाय द्वारा दिया गया। जिसमें निवेदन किया गया कि दिनांक 20.08.2023 को समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम में भारत में हिन्दू धर्म को झूठा व धोखा बनाते हुए ब्राह्मण जाति के प्रति अपमान जनक विवादित बयान दिया है।
ब्राह्मणों के द्वारा आज कालेनेवले स्वामी प्रसाद मौर्य सपा महासचिव का किया गया अंतिम संस्कार कादीपुर मे।#काला_नेवला_मुर्दाबाद_मुर्दाबाद#काला_नेवला_मुर्दाबाद_मुर्दाबाद#काला_नेवला_मुर्दाबाद_मुर्दाबाद#काला_नेवला_मुर्दाबाद_मुर्दाबाद pic.twitter.com/SWkib5trjp
— आखिरी सच न्यूज कादीपुर दोस्तपुर (@HariPan81187791) September 2, 2023