अयोध्या जिले मे गन्ने के खेत मे युवती से विशेष समुदाय के 04 युवकों ने किया गैंगरेप, पुलिस नें दर्ज किया क्रास केस।
पुलिस ने पीड़िता व एक लड़की के खिलाफ दर्ज किया क्रॉस केस।
अयोध्या जिले के पूराकलन्दर थाने से जुड़ा है मामला।
आरोपी दबंग थाने में है चौकीदार, आपके मातहत दे रहे संरक्षण।
घटना के 02 दिन बाद भी नही कराया मेडिकल
अयोध्या। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां के पूरा कलन्दर थाने के गाँव एक के एक विशेष समुदाय के युवकों ने किशोरी से छेड़खानी मारपीट व गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पूरे मामले में यहां चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। गमगीन मामला 02 समुदाय से जुड़े होने के बाद भी पुलिस के कान पर जूं तक नही रेग रही है और पुलिस मामले को मिनीमाइज करने में लगी है।
गन्ने के खेत मे ले जाकर किया छेड़खानी व रेप
किशोरी का आरोप है कि वह अपनी फसल की सिचाई करने के लिए खेत में पानी लगाने गयी थी तो एक समुदाय के कुछ युवक मिलकर खेत मे जाकर मोटर का तार निकाल दे रहे थे। जब पीड़िता की बहन की लड़की अपने खेत में लगे मोटर के पास मोटर चालू करने के लिए चली गयी तो मनबढ़ युवक प्रार्थिनी की बहन की लड़की को गन्ने के खेत में लेकर जाकर छेड़खानी करने लगे और बलत्कार किया है। चीख पुकार सुन जब पीड़िता गन्ने के खेत मे पहुची तो शिकायतकर्ता के साथ भी बलत्कार के साथ मारपीट करने के साथ संवेदनशील अंगों पर कई जगह दांत से काटने का आरोप लगाया है।
पूरा मामला थाना पूराकलंदर ग्राम नारायणपुर गाँव से जुड़ा है। जहाँ के गाँव के 04 लोगो में जावेद पुत्र लाल मोहम्मद, जुबेर (मोनी) पुत्र लाल मोहम्मद, जुनेद (बड्डी) पुत्र लाल मोहम्मद, लाला (जावेद का वंजा) के खिलाफ पुलिस ने धारा-376D,323,506 धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले में इति श्री कर लिया है। यही नही पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक पूरा कलन्दर थाने में चौकीदार है इसलिए आरोपी ने इतनी बड़ी गैंग रेप जैसी घटना को अंजाम दे डाला है और पुलिस के अफसर भी मामले को मिनीमाइज कराने में लगे है। जबकि पीड़िता को गंभीर चोट आई है फिर भी अभी तक पुलिस ने मेडिकल कराना उचित नही समझा है।
https://twitter.com/dastakbharattv/status/1698274186257666193?t=zeT6E3RgK5RtCLbpeNg33w&s=19