दतिया। दतिया में दो छात्राओं के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
छात्राओं के मुताबिक वो स्कूल से लौट रही थीं तभी उन्हें एक परिचित युवक मिला जो उन्हें रेस्टोरेंट में ले गया और वहीं पर दो अन्य युवक आ गए जिसके बाद तीनों ने मिलकर उनके साथ गैंगरेप किया।
पुलिस की जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि नाबालिग लड़कियां दोपहर में राजगढ़ चौराहा स्थित राधिका रेस्टोरेंट से गुजर रही थी। इसी दौरान आरोपी राजा परमार और अज्ञात युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और डरा-धमकाकर रेस्टोरेंट के अंदर केबिन में ले गए। यहां तीनों ने बारी-बारी से दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद दोनों नाबालिकों को जाने दिया। घर पहुंचने के बाद दोनों ने अपने परिजनों को वारदात के बारे में बताया और थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
एक आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
कोतवाली टीआई विजय तोमर ने बताया कि घटना 1 सितम्बर की है। आज आरोपी राजा को पुलिस ने धिरपुरा गांव से गिरफ्तार किया है। वहीं 2 आरोपियों की तलाश जारी है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।